Friday, March 29, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeBIHIYA: गड्ढा खोद पानी बहाने को ले मारपीट, चोट लगने से बुजुर्ग...

BIHIYA: गड्ढा खोद पानी बहाने को ले मारपीट, चोट लगने से बुजुर्ग की मौत

Hulas Tola Murder: तीयर थाना क्षेत्र के हुलास टोला गांव की मंगलवार की दोपहर की घटना

परिजन ने पट्टीदार के ही एक व्यक्ति पर मारपीट कर हत्या का लगाया आरोप

डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah
डॉ. शैलेंद्र कुमार
Holi Anand
Dr. Prabhat Prakash
Vishvaraj Hospital, Arrah

शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

खबरे आपकी बिहार आरा। भोजपुर जिले के तीयर थाना क्षेत्र के हुलास टोला गांव में मंगलवार दोपहर पानी बहाने के विवाद में एक बुजुर्ग की पीटकर हत्या कर दी गयी। लात और घूसों से की गयी मारपीट में गंभीर चोट लगने से बुजुर्ग की मौत हो गयी। मृत बुजुर्ग हुलास टोला गांव निवासी ईश्वर दयाल यादव ( 72 साल) थे। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

Hulas Tola Murder: हुलास टोला में ईश्वर दयाल यादव की पीटकर हत्या

Hulas Tola Murder: हुलास टोला में ईश्वर दयाल यादव की पीटकर हत्या
Tiyar police station

परिजन पट्टीदार पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। बुजुर्ग के भतीजे राहुल यादव ने बताया कि पट्टीदार एक व्यक्ति की जमीन पर गड्ढा खोद पानी बहा रहे थे। इसे देख उसके बड़े पिता ईश्वरदयाल यादव उन गड्ढों को मिट्टी से भरने लगे। उसको लेकर दोनों के बीच नोकझोंक होने लगी। उसके बाद लात-घूंसों से बड़े पिता की जमकर पिटाई कर दी गई। कुछ देर के बाद ही उनकी मौत हो गई।

इधर, पुलिस की मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार बुजुर्ग की मौत फैट-मुक्के से मारपीट करने के कारण मृत्यु होना प्रतीत होता है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। थानाध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि छानबीन की जा रही है। शाम तक परिजनों की ओर से आवेदन नहीं दिया गया था। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।

बताया जाता है कि बुजुर्ग के परिवार में पत्नी फुलसुंदरी देवी, चार पुत्री लीलावती देवी, सविता देवी, रीता देवी, रंजू देवी है। करीब 10 वर्ष पूर्व इकलौते पुत्र अमरेन्द्र यादव की सड़क हादसे में हो गई थी। घटना के बाद में उनके घर में कोहराम मच गया है।

- Advertisment -
aman singh
sambhavna

Most Popular

Don`t copy text!