Thursday, November 7, 2024
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरअवैध बालू खनन पर बड़ी कारवाई, भोजपुर में पकड़े गये सात पोकलेन

अवैध बालू खनन पर बड़ी कारवाई, भोजपुर में पकड़े गये सात पोकलेन

Illegal sand mining in Bhojpur: भोजपुर जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन परिवहन तथा ओवरलोड के विरूद्ध हो रही ताबडतोड़ छापेमारी से अवैध खननकर्त्ताओं / पासिंग गिरोह में भय का माहौल बना हुआ है। अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई जारी रहेगी एवं इसमें संलिप्त वाहनों एवं पासर गिरोह में शामिल अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई से इंट्री गिरोह व बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है

Bihar/Ara: अवैध खनन करनेवाले बालू माफियाओं पर जिला प्रसाशन की बड़ी करवाई। भोजपुर जिला पदाधिकारी राजकुमार ,पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव, सहायक पुलिस अधीक्षक, सदर और एसडीएम ,सदर तथा खनन अधिकारी टीम के साथ सेमरा क्षेत्र के अवैध बालू घाटों पर कार्रवाई करते हुए सात पोकलेन पकड़ा गया जिस पर लगभग 5 करोड़ से ज्यादा की फाइन की जाएगी। जिला प्रसाशन के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अवैध बालू खनन के खिलाफ ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

jhuniya
Abhay
diwali

भोजपुर जिला प्रशासन द्वारा अवैध खनन परिवहन तथा ओवरलोड के विरूद्ध हो रही ताबडतोड़ छापेमारी से अवैध खननकर्त्ताओं / पासिंग गिरोह में भय का माहौल बना हुआ है। अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध कार्रवाई जारी रहेगी एवं इसमें संलिप्त वाहनों एवं पासर गिरोह में शामिल अपराधियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई से इंट्री गिरोह व बालू माफियाओं के बीच हड़कंप मचा हुआ है

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow
- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!