Wednesday, April 2, 2025
No menu items!
HomeNewsCrimeपानी लेने गयी मुकबधिर किशोरी के साथ दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

पानी लेने गयी मुकबधिर किशोरी के साथ दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार

खबरे आपकी Imadpur Bhojpur : भोजपुर में रविवार की शाम एक मुकबधिर किशोरी के साथ दुष्कर्म किये जाने का मामला सामने आयी है। घटना ईमादपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। किशोरी उस समय पानी लेने घर के बगल में चापाकल पर गयी थी। इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। वह उसी गांव का रहने वाला सुमन पासवान है।

इमादपुर इलाके की एक गांव की रविवार शाम की घटना

BK

बताया जाता है कि किशोरी रविवार की शाम पानी लाने के लिए घर के बगल में स्थित चापाकल पर गई थी। इसी बीच युवक आ पहुंचा और उसे उठाकर बधार में ले गया। इसके बाद उसने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। वहीं मुकबधिर होने के कारण शोर नहीं मचा सकी, जिसका फायदा उठाकर युवक भाग निकला।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

मेडिकल जांच कराने के बाद किशोरी का बयान दर्ज कराने में जुटी पुलिस

बाद में घर पहुंचने पर किशोरी ने अपने परिजनों को घटना से अवगत कराया। उसके बाद परिजन ईमादपुर थाना (Imadpur Bhojpur) पहुंचे और युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई। उस आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुये पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस किशोरी की मेडिकल जांच कराने के बाद बयान दर्ज कराने में जुटी है। 

Black marketing : डिलर व ऑटो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

हथियार एवं कारतूस के साथ कुख्यात दीपक पांडेय गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular