Monday, October 14, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा भोजपुरइमादपुर, एससी एसटी थाना व करनामेपुर ओपी को मिले नये थानेदार

इमादपुर, एससी एसटी थाना व करनामेपुर ओपी को मिले नये थानेदार

New SHO-अवधेश को इमादपुर थाने तो मनोज को करनामेपुर ओपी की कमान

मीनू कुमारी को एससी/एसटी थाने का प्रभार, अन्य पुलिस अफसरों का भी तबादला

Ankit
Guput

आरा। भोजपुर जिले में कुछ दिनों से प्रभार में चल रहे इमादपुर थाने और और करनामेपुर ओपी को नये थानेदार मिले हैं। एसपी राकेश कुमार दूबे द्वारा इन थानों में नये थानेदारों की पोस्टिंग कर दी गयी। इसे लेकर जिला आदेश भी जारी कर दिया गया है। थानेदार की लंबी छुट्टी पर चले जाने के बाद एससी-एसटी थाने में भी नयी इंचार्ज भेजी गयी है। 13 अन्य पुलिस अफसरों का भी तबादला किया गया है।

Bijay singh
New SHO
इमादपुर, एससी एसटी थाना व करनामेपुर ओपी को मिले नये थानेदार

New SHO-मिली जानकारी के अनुसार पीरो थाने के कनीय दारोगा अवधेश कुमार को ईमादपुर थाने की कमान दी गयी है। वहीं नगर थाने के दारोगा मनोज कुमार को करनामेपुर ओपी का इंचार्ज बनाया गया है। इसी तरह दारोगा मीनू कुमारी को एससी-एसटी थाने का प्रभारी बनाया गया है। बताया जा रहा है कि दारोगा मनोज कुमार और मीनू कुमारी को पहली बार थाना इंचार्ज की कुर्सी मिली है।

पढ़ें-बापू के ऐतिहासिक भोजपुर आगमन को सौ वर्ष हुए पूरे

पढ़ें-घर में मिला युवक का शव-दुर्गन्ध आने पर परिवार वालों को हुई जानकारी

बताते चलें कि 28 जून को दागियों की सूची अपडेट नहीं रखने पर इमादपुर के थानेदार रहमतउल्लाह को सस्पेंड कर दिया गया था। उसके बाद से थाना प्रभार में चल रहा था। वहीं करनामेपुर ओपी इंचार्ज के तबादला हो गया था। एससी/एसटी थाना इंचार्ज श्वेता पोद्दार भी लंबी छुट्टी पर हैं। इधर, सूत्रों के अनुसार दारोगा व जमादार स्तर के 13 अन्य अफसरों का भी तबादला किया गया है।

पढ़ें-एनकाउंटर में मारा गया हीरो बनने की राह पर चल पड़ा मोस्ट वांटेड कुख्यात छोटू मिश्रा 

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Ranglal
कामेश्वर कुमार राज
शम्भू कुमार भगत

Most Popular

Don`t copy text!