Sunday, January 19, 2025
No menu items!
HomeNewsएसपी की सक्रियता से ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार

एसपी की सक्रियता से ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार

Traffic system-मास्टर ट्रैफिक प्लान: आरा शहर में लेन ड्राइविंग व्यवस्था लागू

नवादा चौक से बड़ी मठिया के बीच शुरू की गयी लेन ड्राइविंग

Republic Day
Republic Day

ट्रॉली और रस्सी लगाकर लेन डिवाइड कर शुरू की गयी व्यवस्था

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पकड़ी से कतीरा रोड और गोपाली चौक से शीशमहल चौक तक भी लेन ड्राइविंग

एसपी बोले: फेज वाइज लागू की जायेगी लेन ड्राइविंग और अन्य प्लान

खबरे आपकी आरा। मास्टर ट्रैफिक के तहत शहर में लेन ड्राइविंग व्यवस्था भी शुरू कर दी गयी। गुरुवार को नवादा चौक से बड़ी मठिया के बीच लेन ड्राइविंग शुरू की गयी। इसके तहत ट्रॉली और रस्सी लगाकर दोनों लेन को डिवाइड किया गया है। सुबह से ही पुलिस इस काम में जुट गयी थी। ऐसे में बाइकर्स और वाहन चालकों को अपनी लेन में ही चलना होगा। लेन क्रॉस करने पर कार्रवाई भी होगी। मंगलवार को वनवे और नो इंट्री लागू की गयी थी। लेन ड्राइविंग से ट्रैफिक जाम की समस्या काफी हद तक कम होगी।

पकड़ी-कतीरा रोड और शीशमहल चौक से गोपाली चौक के बीच लेन ड्राइविंग व्यवस्था लागू की जानी है। इसकी भी तैयारी कर ली गयी है। एसपी विनय तिवारी ने बताया कि फेज वाइज लेन ड्राइविंग व्यवस्था लागू की जायेगी। गुरुवार को नवादा चौक से बड़ी मठिया के बीच इसे लागू कर दिया गया है। अब पकड़ी-कतीरा रोड और शीशमहल-गोपाली चौक के बीच भी लागू की जायेगी। उन्होंने पब्लिक से अपनी लेन में चलने और ट्रैफिक नियम का पालन करने की अपील की है। कहा कि इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी। बताते चलें कि शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिये एसपी द्वारा की टीम द्वारा मास्टर ट्रैफिक प्‌लान लागू की गयी है। इसमें वनवे, नो इंट्री और लेन ड्राइविंग से पार्किग तक की व्यवस्था की गयी है। 

वनवे ओर नो इंट्री में घुसा चारपहिया वाहन, लग गया जाम

नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर कुछ पब्लिक

ट्रैफिक नियम पालन कराने को ले कई जगहों पर पुलिस से नोकझोंक

पर्याप्त जानकारी के अभाव में भी कुछ पब्लिक को हो रही परेशानी

नये ट्रैफिक नियमों के प्रचार प्रसार करने को लेकर होर्डिंग व पोस्टर लगाने की तैयारी

Traffic system आरा शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिये मास्टर ट्रैफिक प्लान लागू की गयी है। इससे कफी हद तक लाभ भी होता दिख रहा है, लेकिन कुछ लोगों की लापरवाही से परेशानी खड़ी हो जा रही है। गुरुवार को जेल रोड में कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला। वन-वे और नो इंट्री के बावजूद शिवगंज की ओर से एक चारपहिया वाहन घुस गया। इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी थी। वहीं कुछ लोगों द्वारा सड़क के किनारे बाइक भी खड़ी कर दी गयी थी। इससे भी खासी परेशानी हुई। कुछ जगहों पर नो इंट्री और वन-वे को पालन कराने को लेकर पुलिस जवानों के साथ नोकझोंक भी हुई। इन सबके बावजूद पुलिस ड्‌यूटी पर जुटी रही।

हालांकि शहर की अधिकतर रोड पर स्थिति समान्य रही। बांसटाल मोड़ पर कड़ाई से वनवे लागू किया गया है। गांगी की ओर से आने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहन को सब्जी गोला रोड से सिंडिकेट होकर जाने दिया जा रहा है। जबकि सिंडिकेट से होने वाले आने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहन को बांसटल होकर गांधी की ओर जाने दिया जा रहा है। इसको ले कई बाइक सवार और पुलिस के जवानों के बीच नोकझोंक हुई। इधर, लोगों की मानें तो ट्रैफिक के नियमों की प्रयाप्त जानकारी नहीं होने के कारण भी कुछ परेशानी हो रही है। खासकर गांव से आने वाले लोगों को दिक्कतें हो रही है। इसे लेकर पुलिस होर्डिंग और पोस्टर लगाने की तैयारी कर रही है। इसके तहत शहर की इंट्री प्वाइंट सहित अन्य चौक चौराहों पर ट्रैफिक नियम से संबंधित पोस्टर आदि लगाये जा सकते हैं। एसपी ने बताया कि इस सिलसिले में डीएम और एसडीओ से बात हो रही है। पुलिस भी अपने संसाधनों से इसे करने पर विचार कर रही है। 

सड़क पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ चौथे दिन भी चला बुल्डोजर

Traffic system आरा सड़क से अवैध कब्जा हटाने का काम गुरुवार को भी जारी रहा। इस दौरान शहर के जज कोठी मोड़ से पकड़ी चौक तक सड़क के दोनों ओर के अवैध कब्जे को हटाया गया। सड़क के दोनों और फुटपाथ पर कब्जा जमाये दुकानदारों के अवैध निर्माण को जेसीबी से ध्वस्त किया गया। पुलिस के इस अभियान को लेकर अवैध कब्जा करने वाले अपने सामानों को लेकर सुरक्षित स्थान की ओर भागते दिखे। अभियान के दौरान सार्जेंट मेजर आरबी चौधरी, नवादा थाना इंचार्ज संजीव कुमार, इंस्पेक्टर शशि शेखर चौधरी सहित काफी संख्या में पुलिस लाइन के जवान मुस्तैद रहे। बता दें कि सड़क से कब्जा हटाने के लिये नगर निगम के जरिये दुकानदारों को नोटिस दी गयी थी। उसके बाद पुलिस द्वारा माइकिंग भी करायी गयी। उसके बावजूद सड़क से कब्जा नहीं हटाया गया, तो सोमवार से कब्जा हटाने का अभियान शुरू कर दिया गया है। इसे लेकर सदर एसडीओ और एसडीपीओ द्वारा मजिस्ट्रेट और पुलिस अफसरों की तैनाती भी की गयी है। 

Traffic system-पूरे दिन शहर का घूम-घूमकर ट्रैफिक का जायजा लेते रहे एसपी 

traffic system
भोजपुर एसपी की सक्रियता से आरा ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार

Traffic system आरा। एसपी विनय तिवारी गुरुवार को घूम-घूमकर पूरे शहर का जायजा लेते रहे। इस दौरान ट्रैफिक का हाल जाना और पुलिसकर्मियों को निर्देश भी दिया। बताया जाता है कि एसपी गुरुवार की दोपहर करीब 2 बजे शहर के ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने निकले। उन्होंने नवादा, मठिया मोड़, धर्मन चौक, गोपाली चौक, सब्जी गोला रोड, सिंडीकेट, बांसटाल रोड का जायजा लिया। इसके बाद वे पुनः सब्जी गोला रोड होते हुए गोपाली चौक पहुंचे। उसके बाद पकड़ी, स्टेशन रोड तक का जायजा लिया। इस दौरान वे खुद हेलमेट लगाकर बाइक चला रहे थे। तकरीबन 3 घंटे तक ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने के बाद उन्होंने अफसरों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी रूपेश कुमार, नगर थाना इंचार्ज शंभू कुमार भगत, नवादा थाना इंचार्ज संजीव कुमार मौजूद रहें। बता दें कि एसपी ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर काफी सक्रिय हैं। पिछले दिनों उन्होंने रात में भी शहरों का जायजा लिया था। उसके बाद मास्टर प्लान तैयार किया गया था।

शुक्रवार से अतिक्रमणकारियों पर होगा जुर्माना और एफआईआर

Traffic system आरा। शहर के टाउन एवं नवादा थाना क्षेत्र में फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध पुलिस अब कड़ा रुख अख्तियार करने जा रही है। शुक्रवार को नोटिस देने के बावजूद भी अतिक्रमण करने से बाज नहीं आने वालों पर जुर्माना किया जाएगा। इसके बाद उन पर एफआईआर भी किया जा सकता है। इधर, गुरुवार को भी टाउन थाना पुलिस ने अपना इंचार्ज शंभू कुमार भगत के नेतृत्व में अभियान चलाया और सड़क के दोनों और फुटपाथ पर कब्जा जमाए अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस दौरान बाइक पर ट्रिपल सवारी करने वालों के विरुद्ध भी दंडात्मक कार्रवाई गई की। उनसे उठक बैठक करवाया गया।

पार्किंग के लिए जगह को किया गया चिन्हित

Traffic system-आरा। एसपी विनय तिवारी गुरुवार को शहर के विभिन्न इलाकों में ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लेने निकले। इस दौरान उन्होंने पार्किंग के लिए स्थल को चिन्हित किया। जल्द ही इसके लिए निर्देश जारी किया जाएगा।पढ़ें- तयशुदा शादी जब लेनदेन में लटका – पुलिस थाने में अरेंज मैरिज बना प्रेम विवाह

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular