Monday, December 23, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeभोजपुर में हथियारबंद लोगो ने बाप व उसके दो बेटो को मारी...

भोजपुर में हथियारबंद लोगो ने बाप व उसके दो बेटो को मारी गोली,पटना रेफर

In Bhojpur-बड़हरा थाना क्षेत्र के फूहां दियारा के समीप सोमवार की रात घटी घटना

खबरे आपकी In Bhojpur आरा: भोजपुर जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के फुहां गांव के दियारा में सोमवार की रात हथियारबंद लोगो ने बाप व उसके दो बेटों को गोली मार दी। इससे तीनों जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद तीनों की हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार जख्मियों में फुहां गांव निवासी 60 वर्षीय दिनबंधु बिंद, उनका 35 वर्षीय पुत्र विष्णु बिंद एवं 28 वर्षीय भगवान बिंद है।

पढ़े :- आरा में देसी कारबाइन की खरीद-बिक्री करते दो सौदागर गिरफ्तार

इधर, जख्मी दिनबंधु बिंद ने बताया कि उन्होंने बड़हरा थाना क्षेत्र के चौरासी गांव के यमुना राय से दस बिगहा खेत मालगुजारी पर लिया था। जिसमें उन्होंने सरसो लगाया था। आज रात जब वह सरसो (तिलहन) काटकर एवं ट्रैक्टर पर लोड कर अपने दोनों बेटों एवं तीन अन्य लोगों के साथ वापस घर लौट रहे थे। इसी बीच In Bhojpur दियारा के समीप दस की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधी वहां आ धमके और ट्रैक्टर पर बालू लोडकर ले जाने का झूठा आरोप लगाकर अंधाधूध फायरिंग करने लगे। फायरिंग होते ही ट्रैक्टर पर बैठे तीन अन्य लोग भाग खड़े हुए। जबकि ट्रैक्टर पर मौजूद मुझे और दो बेटे को गोली लग गई। इससे तीनों जख्मी हो गए।

Shot father and two sons
हथियारबंद लोगो ने बाप व उसके दो बेटों को मारी गोली

पढ़े :- मोबाइल ने खोला राज, वरना परिजनों के रहते लावारिस दफन हो जाता युवक

जख्मी दिनबंधु बिंदु को एक गोली बाएं हाथ में कलाई पर व दूसरी गोली बाएं पैर में जांघ में लगी है। वही उनके पुत्र विष्णु बिंद को एक गोली बाया साइड पेट में व एक गोली बाएं हाथ में लगी है।जबकि उनके दूसरे पुत्र भगवान बिन्द को एक गोली कमर के ऊपर लगी है। हालांकि घटना का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है।

बालू के अवैध खनन को लेकर चली गोली-एसडीपीओ

बोलेः दो गुटो के बीच रंजिश में बाप -बेटो को मारी गयी गोली

सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। सदर एसडीपीओ पंकज कुमार रावत सदर अस्पताल पहुंचे और जख्मियों से घटना की जानकारी ली, उन्होंने बताया कि बालू के अवैध खनन को लेकर दो गुटों के बीच पिछले 10 दिनों से गोलीबारी हो रही है। पुलिस भी लगातार छापेमारी कर रही है। तीनो वसूली का काम करते थे। इसी रंजिश को लेकर तीनों बाप-बेटों को गोली मारी गई है।

Ara Hospital
इलाज के लिए Ara सदर अस्पताल लाया गया

पढ़े :- जान बचाने एवं भीड़ हटाने को लेकर पुलिस ने चलायी गोली

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular