Friday, December 27, 2024
No menu items!
HomeNewsभोजपुर : जमीन के विवाद में बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला

भोजपुर : जमीन के विवाद में बुजुर्ग को पीट-पीटकर मार डाला

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव की घटना

कुछ दिन पूर्व हुई थी मारपीट, शुक्रवार की रात हो गयी मौत


भोजपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव में जमीन के विवाद में एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। बुजुर्ग की कुछ रोज पहले बेरहमी से पिटाई की गयी थी। शुक्रवार की रात फटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। मृत बुजुर्ग भकुरा गांव 65 वर्षीय बृजनंदन राय हैं।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इस संबंध में गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उसमें रामचंद्र राय व उनके दो बेटों सहित पांच को आरोपित किया गया है।

बुजुर्ग के पोते के अनुसार जमीन को लेकर रामचंद्र राय के साथ विवाद चल रहा था। उसी विवाद में पिछले दिनों सभी आरोपित लाठी-डंडा व रॉड लेकर आ धमके और उसके दादा की जमकर पिटाई कर दी। जब वह गिर पड़े तब पत्थर से भी हमला किया गया।

इसमें वह उसमें उसके दादा गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। तब उन्हें इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया था। वहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिये पटना रेफर कर दिया गया था। शुक्रवार को इलाज के दौरान उन्होंने पीएमसीएच में दम तोड़ दिया। इसके बाद  शव को वापस गांव लाया गया।

मामले की छानबीन और आरोपितों की धरपकड़ मे जुटी पुलिस

वहीं जख्मी बुजुर्ग की मौत की सूचना मिलने पर मुफस्सिल थाना की पुलिस भकुरा पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। पुलिस के अनुसार जमीन के विवाद में पूर्व में मारपीट हुई थी। उसे लेकर पूर्व में ही प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी थी। इलाज के दौरान जख्मी बुजुर्ग की मौत हो गयी है। आरोपितों की धरपकड़ के लिये छापेमारी की जा रही है। वहीं घटना के बाद उनके घर में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।

देखें: – खबरे आपकी – फेसबुक पेज

आरा शहर के सभी दुकानों को प्रतिदिन खोलने का जिला प्रशासन ने लिया निर्णय

डिजिटल समारोह में हारमोनियम व कथक की प्रस्तुति ने समां बांधा

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular