Bhojpur flood आरा: गंगा नदी के जलस्तर में बढोत्तरी का क्रम अनवरत जारी है। भोजपुर में गंगा नदी का जलस्तर पिछले 24 घंटे के दौरान 1.11 प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ रहा है। 4 जुलाई से 25 जुलाई तक नदी 5.20 मीटर बढ़ चुकी है। इससे बाढ़ का खतरा बढ़ने लगा है।
हालांकि, नदी अभी खतरे के निशान से 2 मीटर 78 सेंटीमीटर नीचे है। गंगा नदी का जलस्तर 50.02 मीटर था और सोमवार को बढ़कर 50.32 मीटर तक पहुंच गया है।
गंगा नदी और सोन नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है। 35–35 सेमी बढ़ते हुए गंगा बड़हरा में 50.32 पर बह रही है, जबकि सोन कोईलवर में 49.04 मीटर पर है।
Bhojpur flood:अगर पानी बढ़ने की रफ्तार ऐसे ही रही तो बुधवार से गांव के बधार में फसलें पानी में डूबने लगेगी। गंगा के लगातार बढ़ते जलस्तर को देख कर तटवर्ती इलाकों में ग्रामीणों की चिंता बढ़ गई है ।