Independence Day-पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं को शाॅल एवं मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित
खबरे आपकी आरा शहर के जीरोमाइल स्थित राज ऑटोमोबाइल्स (महिंद्रा ट्रैक्टर) में शनिवार को स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उदवंतनगर थाना इंचार्ज ज्योति कुमारी एवं बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के अध्यक्ष मेजर राणा प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से की। संचालन भाजपा व्यवसाय प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सह महिन्द्रा टैक्टर के डीलर प्रेम पंकज उर्फ ललन ने की। इस मौके पर पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं को शाॅल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान उदवंतनगर थाना इंचार्ज ज्योति कुमारी ने कहा कि पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं को सम्मान देना हमारे लिए गर्व की बात है। इस कार्य के लिए प्रेम पंकज उर्फ ललन जी बधाई के पात्र हैं। मेजर राणा प्रताप सिंह ने कहा कि ऐसे सम्मान से हम लोगों का मनोबल बढ़ता है। प्रेम पंकज उर्फ ललन ने कहा कि हमारे सैनिक प्रतिकूल मौसम में भी बॉर्डर पर तैनात रहते हैं। सैनिकों के बदौलत ही हम घर में चैन से सो पाते हैं और होली और दिवाली मनाते हैं। उनको सम्मान देकर मैं खुद को काफी गौरवान्वित महसूस करता हूं।
Independence Day-कार्यक्रम के दौरान उदवंतनगर थाना इंचार्ज ने ज्योति कुमारी एवं पूर्व राज्य सैनिक संघ के अध्यक्ष मेजर राणा प्रताप सिंह ने कोरोना कॉल में उत्कृष्ट कार्य करने एवं प्रति वर्ष पूर्व सैनिकों एवं वीरांगनाओं को सम्मानित करने को लेकर प्रेम पंकज उर्फ ललन को सम्मान पत्र से नवाजा।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संघ्या पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा के एरिया मैनेजर अभय मनी, टेरिटरी मैनेजर सौम्या भट्टाचार्य, राम दयाल सिंह, राम अयोध्या सिंह, मीना देवी, फुल कुमारी देवी, मीरा देवी, सुलक्षणा देवी, शांति देवी, मालती देवी, मनोरमा देवी, रामझारो देवी, शांति देवी, कमला देवी, चंद्रावती देवी, धनपति तिवारी, सुरेश सिंह, जलेश्वर नाथ सिंह, खदेरन सिंह, सकलदेव सिंह सहित कई लोग थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में आदित्य सिंह “आदि”, प्रतीक, विजय सिंह, मनोज सिंह, नेपाल सिंह, टून्ना सिंह, उपेन्द्र कुमार, अरविंद सिंह, उमेश लाल, पंकज कुमार, नम्रता सिंह, रानी कुमारी, नीतू कुमारी एवं अर्पिता कुमारी का सराहनीय योगदान रहा। पढ़े-डस्टबीन खरीद मनमानी- जिलाधिकारी ने अफसरों और पंचायत प्रतिनिधियों को चेताया