Monu Yadav won silver: भारतीय पहलवान मोनू कुमार यादव 79 किलोग्राम भार वर्ग (जूनियर) में बांग्लादेश के पहलवान से लड़ते हुए गोल्ड मेडल से चुके, सिल्वर मेडल पर किया कब्जा ।
हाइलाइट
:-- बांग्लादेश मे आयोजित द्वितीय साउथ एशियन सैम्बो चैंपियनशिप
- शाहपुर भोजपुर के सहजौली निवासी मोनू ने सैम्बो खेल में जीता सिल्वर
- बांग्लादेश के पहलवान से महज कुछ अंकों से गोल्ड मेडल से चुक गए मोनू
Monu Yadav won silver आरा/शाहपुर
: भोजपुरी के मोनू ने बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आयोजित द्वितीय साउथ एशियन सैम्बो चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया। मोनू कुमार यादव ने भारत के तरफ से खेलते हुए 79 किलोग्राम भार वर्ग(जूनियर) में बांग्लादेश के पहलवान से लड़ते हुए गोल्ड मेडल से चूक गए लेकिन उन्होंने प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। इसके साथ ही उन्होंने कॉम्बेट सैम्बो में भी मेडल हासिल किया।
मोनू यादव भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के सहजौली गांव के रहने वाले हैं जो फिलहाल आरा में रहते है। उनके पिता संजय कुमार यादव बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत हैं। मोनू शुरू से ही खेल कूद में मेधावी रहा है जो सैम्बो प्रतियोगिता के लिए काफी परिश्रम कर रहा था।
मोनू की इस उपलब्धि पर गांव में काफी खुशी का माहौल है। मोनू के जीत पर स्थानीय विधायक राहुल तिवारी ने उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालो में जिप सदस्य कृष्णा देवी,एएसपी मनीष कुमार सिन्हा, समाजसेवी प्रमोद ओझा, शिक्षाविद श्यामनंदन ओझा, मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष लक्षमण राय सहित कई लोग शामिल है।