Sunday, October 6, 2024
No menu items!
HomeNewsबिहारतेजस्वी ने शिक्षकों से पूछा कैसी सरकार चाहिए, हिंदू-मुस्लिम करने वाली या...

तेजस्वी ने शिक्षकों से पूछा कैसी सरकार चाहिए, हिंदू-मुस्लिम करने वाली या नौकरी देने वाली?

Tejashwi – Gandhi Maidan Patna: सूबे के डिप्टी सीएम ने केन्द्र सरकार पर बिहार के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया और कहा कि केन्द्र का सहयोग मिलता तो बिहार देश के शीर्ष राज्य होता।

  • हाइलाइट :-
    • तेजस्वी ने कहा कि कुछ लोग तलवार बांटते हैं, लेकिन हम कलम बांट रहे हैं
    • जो कहा सो किया, नीतीश कुमार के नेतृत्व में लाखों युवकों को नौकरी दी

Tejashwi – Gandhi Maidan Patna: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने गुरूवार को पटना के गांधी मैदान में नवनियुक्ति शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण के लिए आयोजित समारोह के दौरान उन्होंने कहा की हमलोगों ने नौकरी देने के मामले में चट-पट-झट सिस्टम विकसित किया है। चट में नियुक्ति के लिए फॉर्म भरा जाता है, पट में परीक्षा देनी होती है और झट से ज्वाइन करवाया जाता है। इससे हम आगे भी नियुक्ति करेंगे। नियुक्ति की प्रक्रिया चलती रहेगी। उन्होंने बिना नाम लिए भाजपा पर तीखा प्रहार किया और कहा कि कुछ लोग तलवार बांटते हैं, लेकिन हम कलम बांट रहे हैं।

Ankit
Guput

तेजस्वी ने आगे कहा कि बेरोजगारी दूर कर रहे हैं। युवाओं के सपनों को पूरा कर रहे हैं। उनके भविष्य को खुशहाल बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे ऐसा करने से कुछ लोगों के पेट में दर्द भी हो रहा है। उन्होंने उपस्थित शिक्षकों से पूछा कि उन्हें कैसी सरकार चाहिए, हिंदू-मुस्लिम करने वाली या फिर नौकरी देने वाली?

Bijay singh

उन्होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने दो करोड़ नौकरी देने का वायदा किया था। लेकिन क्या किया? कहां गया वो वायदा? नौकरी देने के नाम पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। उन्हें धर्म-जाति में बांटकर वोट की राजनीति कर रहे हैं। आपने नौकरी के नाम पर वोट दिया, लेकिन आपको बेरोजगारी मिली, बुलडोजर मिला। लेकिन, हमने नीतीश कुमार के नेतृत्व में लाखों युवकों को न केवल नौकरी दी बल्कि लाखों युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी सृजित किये हैं।

सूबे के डिप्टी सीएम ने केन्द्र सरकार पर बिहार के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया और कहा कि केन्द्र का सहयोग मिलता तो बिहार देश के शीर्ष राज्य होता। आज भी वो अपने बूते देश में सबसे तेजी से विकास कर रहा है। विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता तो बिहार अन्य राज्यों से हर क्षेत्र में आगे होता।

- Advertisment -
Ranglal
कामेश्वर कुमार राज
शम्भू कुमार भगत

Most Popular

Don`t copy text!