Wednesday, November 29, 2023
No menu items!
HomeNewsबिजली आपूर्ति को लेकर लोगों का भड़का आक्रोश, स्टेट हाईवे जाम में...

बिजली आपूर्ति को लेकर लोगों का भड़का आक्रोश, स्टेट हाईवे जाम में फंसे मंत्री

Minister stuck – Bihiya jam: राज्य के श्रम संसाधन मंत्री सुरेन्द्र राम ने जाम को देखते हुए लोगों की परेशानी को सुना और तत्काल भोजपुर डीएम से बात कर लोगों की समस्या को सुलझाने को कहा, जिस पर डीएम ने अविलंब कार्य करने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोगों ने जाम हटाया।

  • हाइलाइट :-
    • बिजली आपूर्ति ठप रहने को लेकर लोगों ने किया बिहिया – बिहटा स्टेट हाईवे जाम
    • जगदीशपुर से बिहिया होते आरा की ओर जा रहे राज्य के श्रम संसाधन मंत्री जाम में फंसे रहे

Minister stuck – Bihiya jam: आरा/बिहिया जितेंद्र कुमार बिहिया नगर के वार्ड नंबर एक स्थित एक मुहल्ले की पिछले चार दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप रहने से गुस्साये लोगों ने गुरूवार की देर शाम बिहिया चौरास्ता-बिहटा स्टेट हाईवे 102 को बिहिया में जाम कर दिया।
बांस-बल्ले लगाकर सड़क जाम कर दिये जाने के कारण स्टेट हाईवे पर यातायात ठप हो गया जिससे देखते हीं देखते वाहनों की लंबी कतार लग गयी।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

बिहिया वार्ड नंबर एक मुहल्ले के लोग अविलंब बिजली बहाल करने की मांग कर रहे थे। मामले की सूचना पाकर स्थानीय थाने की पुलिस और बिजली विभाग के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गये और लोगों को समझाने का प्रयास किया।

@khabreapki
@khabreapki

मौके पर पहुंचे जेई अनिमेश कुमार सिंह ने बताया कि मुहल्ले में अंडर कवर तार बिछाने व पाल लगाने का का कार्य शुरू किया गया था परन्तु लगभग सभी लोगों ने अपने घर के सामने पोल लगाये जाने से मना कर दिया जिससे न तो पोल लगाया जा सका और न हीं तार बिछाया जा सका। इस दौरान लोगों की बिजली भी कटी रह गयी।

Follow the Khabre Apki channel on WhatsApp
Follow the Khabre Apki channel on WhatsApp

जाम की सूचना मिलते ही नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सचिन कुमार गुप्ता ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया। इस बीच जगदीशपुर से बिहिया होते आरा की ओर जा रहे राज्य के श्रम संसाधन मंत्री सुरेन्द्र राम का काफिला भी जाम में फंस गया।

जाम को देखते हुए मंत्री ने लोगों की परेशानी को सुना और तत्काल भोजपुर डीएम से बात कर लोगों की समस्या को सुलझाने को कहा जिस पर डीएम ने अविलंब कार्य करने का आश्वासन दिया, तब जाकर लोगों ने जाम हटाया। जेई ने तत्काल बिजली कर्मियों को बुलाकर मुहल्ले की लाईट को ठीक कराया तब जाकर यातायात बहाल हुआ।

- Advertisment -

Most Popular