Tuesday, November 5, 2024
No menu items!
Homeबिहारआरा न्यूज़आरा जंक्शन का निरीक्षण, डीआरएम ने दिए कई निर्देश

आरा जंक्शन का निरीक्षण, डीआरएम ने दिए कई निर्देश

डीआरएम ने कहा कि छठ पूजा की भीड़ को देखते हुए अगर दो-चार मिनट ट्रेन रोकनी पड़े, तो रोक कर यात्रियों को उतारा जाये, ताकि किसी को परेशानी न हो ।

Inspection of Ara Junction: डीआरएम ने कहा कि छठ पूजा की भीड़ को देखते हुए अगर दो-चार मिनट ट्रेन रोकनी पड़े, तो रोक कर यात्रियों को उतारा जाये, ताकि किसी को परेशानी न हो ।

  • हाइलाइट : Inspection of Ara Junction
    • प्लेटफ़ॉर्म पर कई जगह गड्ढे देख नाराजगी जता दुरुस्त करने का निर्देश दिया
    • डीआरएम से दो नंबर एवं तीन नंबर प्लेटफार्म को ऊंचा करने की भी मांग की गयी

आरा: दानापुर रेल मंडल के डीआरएम जयंत कुमार चौधरी रविवार को स्पेशल वैन गरुड़ से आरा जंक्शन पहुंचे। उन्होंने छठ के मौके पर आने और जाने वाले यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए आवश्यक निर्देश दिये। वाशिंग पिट का भी निरीक्षण किया। डीआरएम ने आरा जंक्शन के प्लेटफ़ॉर्म नंबर दो और तीन नंबर को भी देखा । प्लेटफ़ॉर्म पर कई जगह गड्ढे देख नाराजगी जाहिर की और उसे दुरुस्त करने का निर्देश दिया।

Design 3 (2)
diwali

उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को फटकार भी लगाया। वाशिंग पिट के पास बन रहे भवन की जानकारी लेते हुए इंजन के मेंटेनेंस के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने स्टेशन परिसर में बन रहे पार्किंग शेड की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। अमृत भारत स्टेशन के तहत आरा जंक्शन पर हो रहे निर्माण कार्य को देखा और अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया। एस्केलेटर बंद देख चालू करने का निर्देश दिया। वहीं सीढ़ी के ऊपर गड्ढा देख वे भड़क गये।

dr-vikas
DR-Aman
previous arrow
next arrow

छठ पूजा के दौरान आने -जाने वाले यात्रियों के लिए भीड़ को देखते हुए मैनेजमेंट करने वाले कमर्शियल विभाग एवं आरपीएफ को भीड़ नियंत्रित करने के लिए कहा। ट्रेनों की सूचना बार-बार घोषणा करने को कहा। डीआरएम ने कहा कि भीड़ को देखते हुए अगर दो-चार मिनट ट्रेन रोकनी पड़े, तो रोक कर यात्रियों को उतारा जाये, ताकि किसी को परेशानी न हो ।

chhth puja- Bijay
ayodhya Paswan
je
previous arrow
next arrow
Inspection of Ara Junction, DRM gave many instructions - प्लेटफ़ॉर्म पर कई जगह गड्ढे देख नाराजगी जता दुरुस्त करने का निर्देश दिया

आरा जंक्शन का निरीक्षण करते डीआरएम

इधर, प्लेटफार्म चार पर पानी और शौचालय की व्यवस्था नहीं रहने की शिकायत पर अधिकारियों को निर्देश दिया कि इसका एस्टीमेट बनाकर दिया जाए। डीआरएम से दो नंबर एवं तीन नंबर प्लेटफार्म को ऊंचा करने की भी मांग की गयी। मौके पर सीनियर डीसीएम अभिनव सिद्धार्थ, सीनियर डीएनए सुमन भारती, संतोष कुमार, प्रतीक रस्तोगी, रजनीश कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, कमांडेट प्रकाश कुमार पांडा, शिशिर नागरीय, गौरव कुमार, पीआरओ पृथ्वी राज सहित कई गति शक्ति के अधिकारी मौजूद थे।

- Advertisment -
umesh beriya
medicon - hospital
gopal pandit
B-raj
dr

Most Popular

Don`t copy text!