Wednesday, March 5, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsएसडीपीओ ने करनामेपुर ओपी का किया निरीक्षण

एसडीपीओ ने करनामेपुर ओपी का किया निरीक्षण

निरीक्षण के उपरांत ओपी प्रभारी को दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

  • Karnamepur OP Inspection हाइलाइट :- खबरे आपकी
    • निरीक्षण के उपरांत ओपी प्रभारी को दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

आरा/शाहपुर: एसडीपीओ जगदीशपुर राजीव चंद्र सिंह द्वारा करनामेपूर् ओपी का विधिवत निरीक्षण किया गया। ओपी परिसर, विभिन्न कार्यालय,सिरिस्ता, थाना स्टाफ के आवासन, थाना में संधारित विभिन्न तख्तियों,पंजीयों मानचित्रो एवं अन्य रिकार्ड का विस्तृत अवलोकन किया गया। साथ ही साथ सभी पंजियों को अद्यतन करने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

आर्म सत्यापन तथा उसके डिपॉजिट करने, वारंटों का निष्पादन, कुर्की-जब्ती,शराब एवं मादक पदार्थों की बरामदगी तथा तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर जानकारी ली गई। वही ओपी क्षेत्र के अंतर्गत सक्रिय अपराधियों के ऊपर नियमानुसार कारवाई, 107 की कार्रवाई तथा बॉन्ड डॉऊन की कार्रवाई में आगामी चुनाव के मदेनजर और तेजी से करने हेतु निर्देशित किया गया।

पढ़ें :- करनामेपुर पहुंचे आईपीएस आनंद मिश्रा ने बच्चों को किया उत्साहित

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

मालखाना, शस्त्रागार, सीसीटीएनएस इत्यादि से संबंधित भी आवश्यक निर्देश दिए गए। निरंतर गस्ती और खासकर के रात्रि गश्ती पर जोर दिया गया तथा सघन वाहन चेकिंग नियमित रूप से करने का निर्देश दिया गया। Karnamepur OP Inspection निरीक्षण में ओपी प्रभारी चंदन कुमार सहित सभी पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल व चौकीदार उपस्थित रहे।

पढ़ें :- करनामेपुर ओपी पुलिस व फायर ब्रिगेड की तत्परता से बची गेहूं की फसल

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular