Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर : एसडीएम और एसडीपीओ ने किया एसएसटी चेकपोस्ट का निरीक्षण

शाहपुर : एसडीएम और एसडीपीओ ने किया एसएसटी चेकपोस्ट का निरीक्षण

भोजपुर जिला के जगदीशपुर अनुमंडल अंतर्गत शाहपुर थाना क्षेत्र के कुंडेसर गांव के पास एसएसटी चेकपोस्ट का निरीक्षण शुक्रवार को एसडीएम संजीत कुमार और एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने किया।

Shahpur SST checkpost: भोजपुर जिला के जगदीशपुर अनुमंडल अंतर्गत शाहपुर थाना क्षेत्र के कुंडेसर गांव के पास एसएसटी चेकपोस्ट एवं बहोरनपुर ओपी के नौरंगा- बलिया बॉर्डर पर स्थित SST चेक पोस्ट का निरीक्षण शुक्रवार को एसडीएम संजीत कुमार और एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने किया।

  • हाइलाइट :- Shahpur SST checkpost
    • शाहपुर विधानसभा अंतर्गत बने एसएसटी चेकपोस्ट का निरीक्षण

आरा/शाहपुर: भोजपुर जिला के जगदीशपुर अनुमंडल अंतर्गत शाहपुर थाना क्षेत्र के कुंडेसर गांव के पास एसएसटी चेकपोस्ट एवं बहोरनपुर ओपी के नौरंगा- बलिया बॉर्डर पर स्थित SST चेक पोस्ट का निरीक्षण शुक्रवार को एसडीएम संजीत कुमार और एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने किया। एसडीएम संजीत कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर अनुमंडल के सभी मुख्य स्थानों पर चेकपोस्ट बनाये गए है।अनुमंडल प्रशासन द्वारा लगातार सभी चेकपोस्टों का निरीक्षण किया जा रहा है।

पदाधिकारियों व सुरक्षा बलों द्वारा इन सभी बनाए गए चेकपोस्टों पर लगातार बैरियर लगाकर जिले में आवागमन करने वालों की सतत निगरानी की जाएगी। निरीक्षण के दौरान शाहपुर के बीडीओ राकेश कुमार, शाहपुर सीओ शम्मा परवीन, बिहिया सीओ रचना कुमारी, बिहिया सर्किल पुलिस इंस्पेक्टर, शाहपुर के थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत, थानाध्यक्ष बहोरनपुर ओपी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

- Advertisment -

Most Popular