Tuesday, November 18, 2025
No menu items!
HomeBiharआराघर से मिली थी दो किलो हेरोइन, वांछित का आरा कोर्ट में...

घर से मिली थी दो किलो हेरोइन, वांछित का आरा कोर्ट में समर्पण

Surrenders : आरा नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मोहल्ले में जमीन मामले में दस लाख की रंगदारी मांगने में वांछित एक अंतरराज्यीय हेरोइन तस्कर ने सरेंडर कर दिया।

  • हाइलाइट: Surrenders
    • जमीन मामले में मारपीट और रंगदारी मांगने में वांछित अंतरराज्यीय हेरोइन तस्कर का सरेंडर
    • पुलिस की लगातार दबिश के कारण तस्कर ने शनिवार को कोर्ट में किया समर्पण
    • दो किलो हेरोइन की बरामदगी में मुख्य तस्कर के रूप में आया था नाम
    • मई माह में अनाइठ में जमीन की घेराबंदी करने के लिए दस लाख की मांगी थी रंगदारी

आरा। नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मोहल्ले में जमीन मामले में दस लाख की रंगदारी मांगने में वांछित एक अंतरराज्यीय हेरोइन तस्कर ने सरेंडर कर दिया। पुलिस की दबिश के कारण उसने शनिवार को आरा कोर्ट में समर्पण कर दिया। वह नवादा थाना क्षेत्र के अनाइठ मोहल्ला निवासी जीतेंद्र राम का पुत्र अभिषेक कुमार है। इसी साल मई माह में दो किलो से अधिक हेरोइन की बरामदगी में मुख्य तस्कर के रूप में उसका नाम आया था। उसके बाद से ही वह फरार चल रहा था।

पुलिस हेरोइन तस्करी की मामले में उसे रिमांड करेगी। पुलिस उस मामले रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ भी करने वाली है। उसके लिए उसे जल्द ही पुलिस रिमांड पर लेगी। थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी के अनुसार इसी साल 26 मई को अनाइठ मोहल्ला निवासी बाल बचन सिंह पटेल को उनकी अपनी जमीन की घेराबंदी करने से रोक दिया गया था।

मारपीट करते हुए दस लाख की रंगदारी की मांग की गयी थी। उस मामले में बाल बचन सिंह पटेल की ओर से अभिषेक कुमार सहित सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी। उसके पांच दिन बाद ही दो किलो से अधिक हेरोइन की बरामदगी में अभिषेक कुमार का नाम आया था। उसके बाद से वह फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी। उससे परेशान होकर हेरोइन तस्कर अभिषेक कुमार द्वारा कोर्ट में सरेंडर कर दिया गया।

Surrenders – घर से मिली थी दो किलो हेरोइन

इसी साल तीस मई की सुबह एसटीएफ और नवादा थाने की संयुक्त टीम द्वारा शहर के धोबी घटवा-अनाइठ मोहल्ले से करीब पांच करोड़ की कीमत की दो किलो 107 ग्राम हेरोइन और सवा लाख रुपए बरामद किया गया था। दो हेरोन तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया था। पहले धोबी घटवा के समीप एक कार से 1047 ग्राम हेरोइन के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। बाद में दोनों की निशानदेही पर अनाइठ मोहल्ला निवासी अभिषेक कुमार के घर से एक किलो से अधिक (1064 ग्राम)हेरोइन, अभिषेक कुमार के नाम से विभिन्न बैंकों के चार पास बुक, अलग-अलग लोगों के खिलाफ विभिन्न बैंकों के चेक बुक सहित इंवेस्टमेंट के कुछ अन्य कागजात, प्लास्टिक की छोटी-छोटी थैली, रबर और एक लाख 11 हजार रुपए बरामद किए गए।

हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही अभिषेक कुमार भागने में सफल रहा। गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ में पता चला था कि हेरोइन की खेप यूपी के गाजीपुर के जमानियां निवासी नौशाद खां के पास से लायी गयी थी। दोनों से पूछताछ में हेरोइन तस्करी गिरोह के पूरे सिंडिकेट का खुलासा हुआ था।

पकड़े गए तस्करों ने पुलिस को बताया था कि अभिषेक कुमार के कहने पर यूपी के गाजीपुर के जमानियां से पूर्व में भी करीब तीन किलो ग्राम हेरोइन लाई गई थी। हेरोइन की सप्लाई पटना जिले के पुनपुन, तरेगना, मसौढ़ी और भोजपुर एवं जहानाबाद इलाकों में की जानी थी। तस्करों द्वारा हेरोइन खरीदने वाले कुछ अन्य लोगों का नाम भी बताया गया था। उस आधार पर पुलिस द्वारा तीन तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया था। हालांकि मुख्य तस्कर अभिषेक कुमार फरार चल रहा था।

News
News
Khabre Apki covers all Breaking News in Hindi
- Advertisment -
pintu Bhaiya
Khabre Apki Play
Khabre Apki Play

Most Popular