Friday, November 15, 2024
No menu items!
HomeNewsबुजुर्गों को सम्मान देकर उनके प्रति सहानुभूति रखेंः डॉ प्रवीण सिन्हा

बुजुर्गों को सम्मान देकर उनके प्रति सहानुभूति रखेंः डॉ प्रवीण सिन्हा

International Veterans Day -विश्व बुजुर्ग दिवस पर स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन

आरा सदर अस्पताल परिसर में गुरुवार को International Veterans Day “अन्तर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस” पर स्वास्थ्य जांच सह जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व अपर उपाधीक्षक सह सहायक अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, गैर संचारी रोग पदाधिकारी डाॅ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने किया। यह कार्यक्रम 1 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक चलेगा। वयोवृद्धों के स्वास्थ्य की जांचकर इलाज के लिए उचित परामर्श दिया गया।

International Veterans Day इस अवसर पर डाॅ. प्रवीण कुमार सिन्हा ने कहा कि वृद्धावस्था में मनुष्य के आंख की रौशनी कम हो जाता है। कान से सुनाई कम पड़ता है। मांसपेशियों में कमजोरी आ जाता है। जोड़ों में दर्द की शिकायतें होती है। मस्तिष्क के सिकुड़ने की क्रिया के क्रम में सेनाईल डिमेंशिया तथा अल्जाइमर नामक बिमारी हो जाता है। उम्र अधिक होने से दिमाग एवं नस में बदलाव हो जाता है छोटे-छोटे कामों के करने में परेशानी होती। हड्डी में डेंसिटी कम हो जाता है। जिससे हड्डी के टूटने का खतरा रहता है। वयोवृद्धों में मानसिक डिप्रेशन होता है, क्यों कि उन्हें लगने लगता है कि मैं अब संसार में जीने लायक़ नहीं हूं। अब मैं इस संसार में बोझ के समान हूं। अन्तर्राष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर हमारा उद्देश्य है कि उन्हें पूर्ण सम्मान देते हुए, पूर्ण सहानुभूति के साथ, दोस्ताना अंदाज में उनके स्वास्थ्य का खयाल रखें। इस मौके पर डॉक्टर प्रतीक समाजसेवी अशोक तिवारी समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Bijay

मृत जमीन कारोबारी के पिता के बयान पर दर्ज करायी गयी नामजद प्राथमिकी

jhuniya -devi

वाहन से अवैध वसूली को लेकर हंगामा और नोकझोंक का वीडियो वायरल

प्रमुख उम्मीदवारों की टिकट पर भावी विधायक उम्मीदवारों की मजबूत दावेदारी

आरा रजिस्ट्री ऑफिस में चालान कटाने आये शख्स के सवा लाख रुपये उड़ाये

आरा में हथियारबंद बदमाशों ने किशोर को मारी गोली, जख्मी

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
गोपाष्टमी

Most Popular