Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsबकाया टैक्स और पद के दुरुपयोग की जांच की खबर से शाहपुर...

बकाया टैक्स और पद के दुरुपयोग की जांच की खबर से शाहपुर नपं में मची रही हलचल

SDM द्वारा बकाया टैक्स और पद के दुरुपयोग को लेकर शाहपुर नगर पंचायत की मुख्य पार्षद की नामांकन रसीद सहित अन्य संपती की टैक्स जांच की खबर से नगर में मची रही हलचल।

SDM द्वारा बकाया टैक्स और पद के दुरुपयोग को लेकर शाहपुर नगर पंचायत की मुख्य पार्षद की नामांकन रसीद सहित अन्य संपती की टैक्स जांच की खबर से नगर में मची रही हलचल।

  • हाइलाइट : SDM
    • टैक्स चोरी को लेकर स्थानीय नागरिकों में अटकलों और चर्चाओं का बाजार गर्म

आरा/शाहपुर: भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत की मुख्य पार्षद जुगनू देवी के खिलाफ आयोग्ता को लेकर SEC-Bihar Court में वाद संख्या-50/2024 दर्ज किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा इस मामले में सुनवाई की तिथि 19/11/2024 सूचीबद्ध की गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इस मामले की जांच की जा रही है। यह मामला मुख्यतः बकाया टैक्स और पद के दुरुपयोग से संबंधित है।

नामांकन रसीद - बकाया टैक्स और पद के दुरुपयोग की जांच की खबर से शाहपुर नपं में मची रही हलचल

इधर, शाहपुर नगर पंचायत कार्यालय पहुंचकर इस संदर्भ में जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार के द्वारा जांच किये जाने की खबर ने नगर में हलचल मचा दी है। इस मामले को लेकर स्थानीय नागरिकों के बीच भी कई अटकलों को लेकर विचार-विमर्श और बहसें तेज हो गई हैं। सभी पक्षों की आंखें अब सुनवाई की तिथि 19 नवंबर 2024 पर टिकी हुई हैं।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

शाहपुर नपं के इस हाई प्रोफ़ाइल मामले के उठने से स्थानीय नागरिकों में अटकलों और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। लोग विभिन्न विचारों के आदान-प्रदान में लगे हुए हैं, और यह मामला शाहपुर नगर निकाय की राजनीति में एक नई दिशा देने की संभावना भी रखता है। राज्य निर्वाचन आयोग का मामला होने के कारण पदाधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे है।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular