Sunday, December 22, 2024
No menu items!
HomeNewsकरनामेपुर पहुंचे आईपीएस आनंद मिश्रा ने बच्चों को किया उत्साहित

करनामेपुर पहुंचे आईपीएस आनंद मिश्रा ने बच्चों को किया उत्साहित

IPS Anand Mishra:प्रतियोगी परीक्षाओं की कैसे तैयारी किया जाए इसका भी गुर सिखाया

खबरे आपकी बिहार/भोजपुर/शाहपुर: असम के नगांव जिला में बतौर एसपी के पद पर पदस्थापित शाहपुर प्रखंड के प्रसौंडा टोला निवासी आईपीएस आनन्द मिश्रा करनामेपुर स्थित ओम शांति कोचिंग सेंटर में पहुंचे। जहां बच्चों के बीच उनका हौसला अफजाई करते हुए उनके कक्षा में जाकर उन्हें कई तरह के टिप्स दिए व प्रतियोगी परीक्षाओं में कैसे तैयारी किया जाए इसके गुर सिखाए। साथ ही उन्हें विषम परिस्थिति में साथ देने की बात भी कही।

IPS Anand Mishra:असम के नौगांव में बतौर एसपी तैनात हैं प्रसौण्डा टोला के आईपीएस आनंद मिश्र

IPS Anand Mishra

असम के नगांव जिला में बतौर एसपी के पद पर पदस्थापित आईपीएस आनन्द मिश्रा के ओम शांति कोचिंग सेंटर के प्रांगण में पहुंचते ही बच्चों के बीच खुशी देखी गई। बच्चों से बातचीत के क्रम में आईपीएस आनन्द मिश्रा ने कहा कि अगर पढ़ाई से संबंधित आपको कुछ भी दिक्कतों का सामना भविष्य में करना पड़े उस समय मैं आपके साथ खड़ा मिलूंगा।

आईपीएस आनन्द मिश्रा छात्र छात्राओं से विचार विमर्श करते हुए उन्हें अपने अनुभव से अभीसिंचित भी किया। इस अवसर पर ओम शांति कोचिंग सेंटर के निदेशक सोनू सर सहित सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

- Advertisment -

Most Popular