Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeस्वास्थ्यआरा के गोढना रोड में बनाया गया आइसोलेशन सेंटर

आरा के गोढना रोड में बनाया गया आइसोलेशन सेंटर

कोविड-19 (अनलॉक -2)

योगेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एएनएम प्रशिक्षण स्कूल को बनाया गया आइसोलेशन सेंटर

आरा। कोरोना (कोविड-19) के तहत वैकल्पिक व्यवस्था के अनुसार योगेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ नर्सिंग एएनएम प्रशिक्षण स्कूल गुना रोड अनाईठ आरा में मंगलवार को आइसोलेशन केंद्र की स्थापना की गई है।

उक्त आइसोलेशन केंद्र में 24× 7 चिकित्सा व्यवस्था हेतु चिकित्सकों एवं एएनएम को आरा सदर प्रखंड में प्रतिनियुक्त किया है। इसको लेकर असैनिक शल्य चिकित्सक सम्मुख चिकित्सा पदाधिकारी भोजपुर, आरा डॉ. ललितेश्वर प्रसाद झा ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आरा सदर को आदेश दिया गया है।

समाहरणालय के किसी भी कार्यालय में आम जनता के प्रवेश पर रोक

दिए गये आदेश में प्रतिनियुक्त चिकित्सक एवं अपने संस्थान की एएनएम एवं कर्मी का 24× 7 रोस्टर निर्धारित कर 7 जुलाई से एएनएम प्रशिक्षण स्कूल गोढना रोड अनाइठ आरा में चिकित्सा दल को सभी आवश्यक दवा एवं सामग्री के साथ प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे।

आइसोलेशन सेंटर में प्रतिनियुक्त चिकित्सकों में कोईलवर आरबीएसके के डॉ. आजम खान, डॉ. राजकुमार, डॉ. प्रेरणा, उदवंतनगर आरबीएसके की डॉ. राधिका रंजन, बड़हरा के डॉ. संजय कुमार, बिहिया की डॉ. रीता शर्मा एवं बड़हरा की एएनएम अनमोला कुमारी है। उपरोक्त सभी चिकित्सक एवं एएनएम को मंगलवार को ही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सदर प्रखंड आरा में योगदान करने का आदेश दिया गया है।

Containment Zone के अंतर्गत सभी निजी/सार्वजनिक प्रतिष्ठान एवं मार्ग अगले आदेश तक पूर्णतयाः बंद

जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने आइसोलेशन केंद्र का किया निरीक्षण

आरा। शहर के गोंढना रोड स्थित योगेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ़ नर्सिंग एएनएम प्रशिक्षण स्कूल में बनाए गए नए आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. संजय कुमार सिन्हा ने किया। इस दौरान उन्होंने आइसोलेशन केंद्र में बिजली व्यवस्था पानी की व्यवस्था समेत अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर कुमुद रंजन मिश्र एवं जिला दवा भंडार के इंचार्ज नगीना मौजूद थे।

आरा के गोढना रोड में बनाया गया आइसोलेशन सेंटर

बक्सर-श्रीत्रिदंडी-देव-समाधी-स्थल-मंदिर में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया

और भी पढ़े – खबरें आपकी-फेसबुक पेज

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
बिहार के आरा निवासी डॉ. कृष्ण कुमार एक भारतीय पत्रकार है। डॉ. कृष्ण कुमार हिन्दी समाचार खबरें आपकी के संपादक एवं न्यूज पोर्टल वेबसाईट के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -

Most Popular