कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के लिए बना वार्ड
आरा/बिहियां (चंदन कुमार)। भोजपुर जिले के बिहिया प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय पीपरा जगदीश में कोरोना आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्था की गई है। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया भिखारी साह ,वार्ड सदस्य उमाशंकर प्रसाद एवं विकास मित्र लाल बहादुर राम ने अपनी देखदेख में आईसोलेशन वार्ड की व्यवस्था करायी।
आगलगी में दर्जन भर दलितों का आशियाना स्वाहा