Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरबुजुर्ग की संदेहास्पद स्थिति में मौत, सनसनी

बुजुर्ग की संदेहास्पद स्थिति में मौत, सनसनी

Jag Narayan Choudhary के परिजनों ने पट्टीदार पर हत्या करने का लगाया आरोप

पुलिस बोलीः मृत्यु का कारण स्पष्ट नही पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चलेगा पता

Republic Day
Republic Day

पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

धनगाई थाना क्षेत्र के डेहरी (मढ़वड़ टोला) गांव में बुधवार की सुबह घटी घटना

खबरे आपकी आरा। भोजपुर जिले के धनगाई थाना क्षेत्र के डेहरी (मढ़वड़ टोला) गांव में बुधवार की सुबह जमीन के विवाद में एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई।परिजनों ने पट्टीदार पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।जानकारी के अनुसार मृतक डेहरी (मढ़वड़ टोला) गांव निवासी स्व. शिव वचन चौधरी के 70 वर्षीय पुत्र Jag Narayan Choudhary जग नारायण चौधरी है। वे गांव पर ही रह कर खेती करते थे।

Jag Narayan Choudhary

पढ़ें- एक दूसरे का हाथ पकड़ उफनती गंगा में कूद पड़ी दो युवतियां

पढ़ें- संभावित बाढ़ को लेकर भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा ने की जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक

इधर, मृतक के पुत्र हरिहर चौधरी ने अपने पट्टीदार के ही चार-पांच लोगों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है।उसने बताया कि पट्टीदार से लगभग पौने चार बिगहा जमीन को लेकर पिछले चार-पांच वर्षो से विवाद चला आ रहा है। आज सुबह जब सभी लोग घर से बाहर थे और वह खाना खाकर अपने घर के दलान में बैठे थे। उसी दरमियान पट्टीदार वहां आ धमके और उनकी गला दबाकर हत्या कर दी।

मृतक के पुत्र हरिहर चौधरी ने पट्टीदारो पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। हालांकि पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस द्वारा बनाये गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार बुजुर्ग के मृत्यु का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा।

पढ़ें-आरा व्यवहार न्यायालय परिसर में 11 सितंबर 2021 को आयोजित होगा लोक अदालत

पढ़ें-शराब मामले में जब्त वाहनों के खिलाफ अब प्राथमिकी के साथ भेजना होगा अधिग्रहण का प्रस्ताव

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular