Monday, April 28, 2025
No menu items!
HomeNewsभोजपुर में लूट की योजना विफल: चार शातिर अपराधी गिरफ्तार

भोजपुर में लूट की योजना विफल: चार शातिर अपराधी गिरफ्तार

Jagdishpur loot case exposed: गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पुलिस के समक्ष दिए गए स्वीकारोक्ति बयान में जगदीशपुर थाना क्षेत्र में घटी दो लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। एसपी ने बताया कि 09 अप्रैल 2023 को संध्या करीब साढ़े आठ बजे आरा से दुकान का सामान लेकर घर जा रहे व्यक्ति का जगदीशपुर थानान्तर्गत कौरा हाईस्कूल के पास 2 मोटरसाईकिल सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा ओवरटेक कर हथियार का भय दिखाकर बाइक एवं एंड्रॉयड मोबाईल लूट लिया था।

  • गिरफ्तार अपराधियों ने जगदीशपुर में दो लूट कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकारी
  • एक देशी कट्टा, दो गोली, तीन खोखा, तीन लूटी गई बाइक, 4 मोबाइल बरामद
  • एसपी प्रमोद कुमार ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी जानकारी

Bihar/Ara: भोजपुर पुलिस की टीम ने लूट कांड के दो मामलों का उद्भेदन कर लिया। पुलिस ने इस मामले में चार अपराधियों को गिरफ्तार किया। उनके पास से एक देसी कट्टा, दो गोली, तीन खोखा, लूट का तीन बाइक तथा चार मोबाइल बरामद किया। इसकी जानकारी एसपी प्रमोद कुमार ने शनिवार की दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी।

गिरफ्तार अपराधियों में भोजपुर जिले के बड़हरा थाना अंतर्गत लाला के टोला गांव निवासी तेज बहादुर राय का पुत्र बिट्टू कुमार, उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सूढनी गांव निवासी स्व. बैजनाथ सिंह यादव का पुत्र गुड्डू कुमार उर्फ गुड्डू यादव, उदवंतनगर थाना क्षेत्र के डिहरी वार्ड नंबर-8 निवासी शंकर सिंह का पुत्र नीतीश कुमार तथा सहार थाना क्षेत्र के बंशोडिहरी गांव निवासी श्री राम सिंह का पुत्र अमृतलाल है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

एसपी श्री कुमार ने बताया कि शुक्रवार की रात साढ़े 9 बजे उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि जगदीशपुर थाना क्षेत्र के असनी पुल स्थित बनास नदी के दक्षिण तरफ पश्चिम किनारे झाड़ी के पास बैठकर कुछ अपराधियों द्वारा लूट की योजना बनायी जा रही हैं। उक्त सूचना के सत्यापन एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु उनके दिशा-निर्देश में जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

टीम में जगदीशपुर के पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष एवं डीआईयू टेक्निकल टीम व अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थान की घेराबंदी कर छापेमारी किया। इस दौरान चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जबकि शेष अभियुक्त भागने में सफल हो गए। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार एवं फरार अभियुक्तों के विरुद्ध
इस संबंध में जगदीशपुर थाना कां लूट की योजना बनाने एवं आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा पुलिस के समक्ष दिए गए स्वीकारोक्ति बयान में जगदीशपुर थाना क्षेत्र में घटी दो लूट कांड (Jagdishpur loot case exposed) में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। एसपी ने बताया कि 09 अप्रैल 2023 को संध्या करीब साढ़े आठ बजे आरा से दुकान का सामान लेकर घर जा रहे व्यक्ति का जगदीशपुर थानान्तर्गत कौरा हाईस्कूल के पास 2 मोटरसाईकिल सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा ओवरटेक कर हथियार का भय दिखाकर बाइक एवं एंड्रॉयड मोबाईल लूट लिया था।

इस संबंध में जगदीशपुर थाना में कांड दर्ज किया गया। उसके दो दिन बाद 11 अप्रैल 2023 को संध्या करीब साढ़े सात बजे आरा से वापस अपने घर पीरो के वम्हवार बम्हार जा रहे एक व्यक्ति का जगदीशपुर थानान्तर्गत पिलापुर ओवर ब्रिज पर 03 मोटरसाईकिल सवार अज्ञात अपराधियों द्वारा ओवरटेक किया गया। इसके बाद गाड़ी रुकवाकर मारपीटर किया गया एवं हथियार का भय दिखाकर 30 हजार नकद रूपया एवं 01 मोटरसाईकिल लूट लिया गया। इस संबंध में जगदीशपुर थाना कांड दर्ज किया गया था।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular