Saturday, January 18, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरजगदीशपुरएसडीपीओ बोले : गिरफ्तार अभियुक्तों पर स्पीडी ट्रायल के तहत चलेगा मुकदमा

एसडीपीओ बोले : गिरफ्तार अभियुक्तों पर स्पीडी ट्रायल के तहत चलेगा मुकदमा

Nayaka Tola Police Attacked: भोजपुर के जगदीशपुर के नयका टोला के समीप वाहन जांच के दौरान बिना नंबर की पकड़ी गयी बाइक नहीं छोड़ने पर 14 बदमाशों ने क्रॉस मोबाइल के जवानों पर हमला किया था।‌

Nayaka Tola Police Attacked: भोजपुर के जगदीशपुर के नयका टोला के समीप वाहन जांच के दौरान बिना नंबर की पकड़ी गयी बाइक नहीं छोड़ने पर 14 बदमाशों ने क्रॉस मोबाइल के जवानों पर हमला किया था।‌

  • हाइलाइट : Nayaka Tola Police Attacked
    • जगदीशपुर नयका टोला कांड में मैगजीन व गोलियों की बरामदगी को छापेमारी तेज
    • मुख्य आरोपितों सहित नौ हमलावर गिरफ्तार, जवान का सरकारी पिस्टल बरामद
    • पांच अन्य हमलावरों और जवान से छीनी गयी छह गोलियां लोड मैगजीन की तलाश
    • गिरफ्तार हमलावरों में पूर्व मुखिया के पुत्र, शृंगार और होटल संचालक भी शामिल
    • नयका टोला पेट्रोल पंप के पास वाहन चेकिंग के दौरान जवानों पर हुआ था हमला

Nayaka Tola Police Attacked आरा/जगदीशपुर: भोजपुर के जगदीशपुर के नयका टोला के समीप वाहन जांच के दौरान बिना नंबर की पकड़ी गयी बाइक नहीं छोड़ने पर 14 बदमाशों ने क्रॉस मोबाइल के जवानों पर हमला किया था।‌ जवानों के साथ मारपीट की गयी थी। एक जवान की सरकारी पिस्टल, छह गोलियां लोड मैगजीन और दो अन्य के मोबाइल भी छीन लिये गये थे। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक नौ हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है। जवान की पिस्टल भी बरामद कर ली गयी है। हमलावरों की दो बाइक और आठ मोबाइल भी जब्त किये गये हैं। हालांकि मैगजीन और गोलियां अब तक बरामद नहीं की जा सकी है।

Republic Day
Republic Day

गिरफ्तार हमलावरों में तीयर थाना क्षेत्र के अंधारी बाग गांव निवासी पप्पू सम्राट, लालू सम्राट, विजयेंद्र कुमार, शाहपुर थाना क्षेत्र के लालू डेरा गांव निवासी रंजन कुमार, नर्मदेश्वर यादव, जगदीशपुर थाने के बौलीपुर गांव निवासी रंजन कुमार, जगदीशपुर गांव निवासी नीरज कुमार, अभय यादव और अनिल यादव शामिल हैं।‌ सभी को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया गया है। इनमें पप्पू सम्राट और लालू सम्राट सगे भाई हैं। दोनों पूर्व मुखिया मनजी सिंह उर्फ दारा सिंह के पुत्र बताये जा रहे हैं।‌ वहीं नर्मदेश्वर होटल, तो नीरज शृंगार दुकान संचालक बताये जा रहे हैं।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

पप्पू सम्राट और लालू प्रसाद का पूर्व से भी आपराधिक इतिहास रहा है। दोनों के खिलाफ तीयर थाने में शराब तस्करी और आर्म्स एक्ट के चार-चार मामले दर्ज हैं। अभय यादव और बौलीपुर निवासी रंजन कुमार के खिलाफ भी पहले से केस दर्ज हैं। पुलिस की ओर से सभी के खिलाफ स्पीडी ट्रायल के तहत मुकदमा चलाने की अनुशंसा की जा रही है। एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह की ओर से शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी गई।

उन्होंने बताया कि जगदीशपुर के नयका टोला स्थित पेट्रोल पंप के पास क्रॉस मोबाइल के तीन जवानों की ओर से बिना नंबर के वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उस दौरान जवानों ने बिना नंबर की अपाची और पल्सर बाइक पकड़ी थी। इसे छुड़ाने को लेकर 13-14 लड़के जवानों से उलझ गये और मारपीट की। इसमें एक जवान गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद हमलावरों ने जवान से छह गोलियां लोड मैगजीन सहित सरकारी पिस्टल छीन ली। वहीं दो जवानों से मोबाइल भी छीन लिया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी राज की ओर से हमलावरों की गिरफ्तारी और पिस्टल बरामदगी को लेकर एसडीपीओ के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गयी।‌ टीम की ओर से डीआईयू की मदद से अलग-अलग जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर नौ हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया गया। जवान की सरकारी पिस्टल भी बरामद कर ली गयी।‌

उन्होंने बताया कि अन्य हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। छापेमारी में डीएसपी के अलावा थानाध्यक्ष विगाउ राम, डीआईयू इंचार्ज राजेश मालाकार, दारोगा नीता कुमारी, नेसार खां, पीएसआई रश्मि कुमारी, मीना कुमारी, चंदन कुमार चौधरी और एएसआई रणधीर कुमार सिंह सहित पुलिसकर्मी शामिल थे। होटल से लड़कों को बुला कर लाये और जवानों से भिड़ गये बदमाश मारपीट और पिस्टल छीने जाने के मामले में घायल जवान हरेंद्र सिंह के बयान पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसमें 13 नामजद और एक अज्ञात को आरोपित किया गया है।

प्राथमिकी के अनुसार क्रॉस मोबाइल के जवान हरेंद्र सिंह, बलवंत सिंह और रोहित सिंह वरीय अफसरों के निर्देश पर 12 दिसंबर की शाम नयका टोला पेट्रोल पंप के समीप बिना नंबर की दोपहिया वाहनों की जांच कर रहे थे। उस दौरान बिना नंबर की अपाची और पल्सर बाइक जब्त की गयी थी। इसे छुड़ाने के लिए जगदीशपुर निवासी अभय यादव और अंधारीबाग गांव निवासी मतेंद्र कुमार पहुंचे। तब जवानों की ओर से बाइक छोड़ने से मना कर दिया गया। इसके बाद दोनों युवक बगल के एक होटल में गये और 13-14 लड़कों को बुला लाये।‌‌ इसके बाद जवानों से मारपीट की जाने लगी।

कुछ लड़कों द्वारा तीनों जवानों को पकड़ लिया गया, जबकि कुछ लड़के मारपीट कर रहे थे। उसी दौरान नीरज, मतेंद्र और अभय ने छह गोलियां लोड मैगजीन सहित उनकी सरकारी पिस्टल छीन ली।‌ इसके अलावा अन्य दोनों जवानों के दो मोबाइल भी छीन लिये गये। मारपीट के दौरान सिर में गंभीर चोट लगने से वह बेहोश हो गया। बाद में होश आने पर उसने एसपी और स्थानीय थानाध्यक्ष को सूचना दी।

पप्पू को गिरफ्तार करने पर हुआ खुलासा : जवान के साथ मारपीट और पिस्टल छीनने की घटना के बाद हड़कंप मच गया। इस दौरान जख्मी जवान हरेंद्र सिंह बेहोश हो गये। इलाज के बाद जवान के होश आने पर मारपीट की बात खुली। इस दौरान पुलिस ने पहले अंधारीबाग से पप्पू कुमार को गिरफ्तार किया। उससे कड़ाई से पूछताछ करने पर परत-दर-परत मामला खुलता गया।

मोबाइल खुलने और बंद करने से परेशान रही पुलिस : क्रॉस मोबाइल के जवान से मारपीट और पिस्टल छीनने के आरोपितों ने गिरफ्तारी समय पुलिस को खूब छकाया। बताया जा रहा है कि आरोपित हर 30 सेकेंड पर मोबाइल बंद और खोल रहा था। इस कारण पुलिस को घंटों इंतजार करना पड़ा।

नीरज शृंगार दुकान, तो नर्मदेशवर होटल का संचालक: नीरज कुमार की डीएम रोड में शृंगार की दुकान है‌, जबकि नर्मदेशवर कुमार होटल का संचालक है। यहीं से योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया गया था। घटना से पूर्व यहीं से युवक मारपीट करने पहुंचे थे।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular