Polytechnic College Kakila: भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत ककिला गांव स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में चल रहे कार्यों का एसडीएम संजीत कुमार ने मंगलवार को निरीक्षण किया।
- हाइलाइट : Polytechnic College Kakila
- कॉलेज में 85 प्रतिशत कार्य पूरे हो चुके हैं :- एसडीएम
- तीन सितंबर तक कार्य पूरा करने को दिये निर्देश
आरा/जगदीशपुर: भोजपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड अंतर्गत ककिला गांव स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में चल रहे कार्यों का एसडीएम संजीत कुमार ने मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्य में तेजी लाने हेतु सभी संबंधित पदाधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये। एसडीएम ने भवन निर्माण के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है वे हर हाल में तीन सितंबर को कॉलेज भवन, हॉस्टल व अन्य फैकल्टी कॉलेज के प्राचार्य को सौंप दें, ताकि नियमित रूप से विद्यार्थी यहां हास्टल में रहकर पॉलिटेक्निक की पढाई कर सकें।
बता दें कि मंगलवार से ही यहां पढ़ाई प्रारंभ होनी थी, लेकिन कई कार्य अभी पूर्ण नहीं हैं, जिन्हें पूरा कराया जा रहा है। जगदीशपुर पॉलिटेक्निक कालेज अब तक गुलजारबाग में संबद्ध होकर चल रहा था। इसी के मद्देनजर एसडीएम ने पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचकर सारे कार्यों का बारी-बारी से मुआयना किया और कॉलेज के अन्दर बिजली की व्यवस्था, शौचालय, सड़क सहित अन्य जो भी जरूरी कार्य हैं, उसे युद्ध स्तर पर पूरा करने को कहा। एसडीएम ने बताया कि कॉलेज में 85 प्रतिशत कार्य पूरे हो चुके हैं। शेष बचे कार्य तीन-चार दिनों में पूरे हो जायेंगे।