Jagdishpur SDM Sanjeet Kumar : जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को अनुमंडल सभागार में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत बैठक का आयोजन किया गया
- हाइलाइट : Jagdishpur SDM Sanjeet Kumar
- एसडीएम संजीत कुमार के द्वारा बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए
आरा: भोजपुर जिले के जगदीशपुर अनुमंडल पदाधिकारी संजीत कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को अनुमंडल सभागार में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के तहत बैठक का आयोजन किया गया। एसडीएम संजीत कुमार के द्वारा बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिए गए।
उन्होंने कहा, अनुसूचित जाति/जनजाति पर अत्याचार संबंधी नियमानुसार प्राथमिकी हर हाल में सुनिश्चित किया जाए। पीडि़त को प्रावधान के अनुसार समुचित लाभ मुहैया कराए जाने का निर्देश दिया। कहा, थानाध्यक्ष प्राथमिकी में पीडि़त या वादी का मोबाइल नंबर अंकित कराना सुनिश्चित करेंगे। इस एक्ट के तहत दर्ज मामलों का निष्पादन समय सीमा के अंदर हो।