Friday, April 26, 2024
No menu items!
Homeकारोबारपल्सर सर्विस कार्निवल का आयोजन 9 से 18 अगस्त तक

पल्सर सर्विस कार्निवल का आयोजन 9 से 18 अगस्त तक

Jai Bajrang Bajaj Ara-‘पल्सर’ की सफलता के 20 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में जय बजरंग बजाज ग्राहको को दे रहा बेहतरीन ऑफर

पल्सर के सभी मॉडल्स पर 15 सौ से 3 हजार तक दिया जाएगा छूट

23
23

खबरे आपकी आरा। विश्व के 70 देशो में पसन्द की जाने वाली पूर्णतः भारतीय कंपनी बजाज ऑटो ने पूरे देश में ‘पल्सर’ की सफलता के 20 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष में जय बजरंग बजाज अपने नए और पुराने ग्राहको के लिए कई प्रकार के ऑफर सेल्स और सर्विस में इस महीने लेकर आया है। जिसके तहत जय बजरंग बजाज आरा में 09 अगस्त से 18 अगस्त तक ‘पल्सर सर्विस कार्निवल’ का आयोजन किया गया है।

पढ़े- ब्यूटी पार्लर श्रृंगार के आड़ में शराब का धंधा, ब्यूटिशियन चंदा देवी गिरफ्तार पति फरार

पुरानी पल्सर बाइक के एक्सचेंज की सुविधा भी है उपलब्ध

इस अवसर पर पल्सर के सभी मॉडल्स पर 1500 से 3000 तक का छूट दिया जाएगा। साथ ही साथ किसी भी कंपनी की पुरानी मोटरसाइकिल को एक्सचेंज करके बजाज की नई मोटरसाइकिल दिया जाएगा। बजाज ऑटो के रीजनल मैनेजर सर्विस मनोज राउत ने बताया कि पूरे बिहार में बजाज के सभी ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर में इस महीने बजाज के ग्राहको को कई ऑफरों का लाभ दिया जा रहा है, जिसमे हमारे पल्सर के नए ग्राहको को 1500 से 3000 तक 31 अगस्त तक डिस्काउंट के साथ-साथ पुरानी पल्सर बाइक के एक्सचेंज की सुविधा बहुत ही कम डाउन पेमेंट पर फाइनेंस की सुविधा के साथ उपलब्ध है, साथ ही 09 अगस्त से 18 अगस्त तक सर्विस कार्नीवल का आयोजन किया जा रहा है।

Jai Bajrang Bajaj Ara
Jai Bajrang Bajaj Ara

‘पल्सर सर्विस कार्निवल’ में ग्राहको की सुविधा के लिऐ एएमसी और एटीडब्लयू कार्ड की रहेगी व्यवस्था

इस अवसर पर बजाज ऑटो के एरिया मैनेजर सर्विस रवि रंजन ने बताया कि पल्सर के ग्राहको को सर्विस फ्री के साथ-साथ स्पेयर, इंजन ऑयल एवम इंजन के कामों में कई प्रकार के डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। बताया की इस ‘पल्सर सर्विस कार्निवल’ में ग्राहको की सुविधा के लिऐ एएमसी और एटीडब्लयू कार्ड की भी व्यवस्था रहेगी, जिसके तहत आप अपनी बाइक की एक साल तक के लिए फ्री सर्विस और 1 साल की अतिरिक्त वारंटी का लाभ उठा सकते है।

पढ़े- सिवान की चर्चित नृत्यांगना सृष्टि प्रिया व पुषपांजलि राज ने कथक युगलबंदी से समां बांधा

KRISHNA KUMAR
KRISHNA KUMAR
Journalist
- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!