Jail constable assaulted-सीसीटीवी एवं वीडियो फुटेज के आधार पर अज्ञात लोगों की पहचान में जुटी पुलिस
कारा प्रशासन की ओर से टाउन थाने में दर्ज प्राथमिकी में दो नामजद और पांच-छह अज्ञात आरोपित
खबरे आपकी Jail constable assaulted आरा बंदी की मौत के बाद जेल के सिपाही से मारपीट के मामले में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। मंडल कारा प्रशासन की ओर से टाउन थाने में दर्ज प्राथमिकी में दो नामजद और पांच-छह अज्ञात को आरोपित किया गया है। इसमें रवि पासवान और बंदी के पोता अविनाश पासवान को नामजद किया गया है। अब पुलिस मारपीट करने वालों की धरपकड़ में जुटी है। वहीं सीसीटीवी एवं वीडियो फुटेज के आधार पर अज्ञात लोगों की पहचान भी की जा रही है।
Jail constable assaulted- बंदी की मौत के बाद जेल के सिपाही से हुई थी मारपीट
बता दें कि हत्या के मामले में जेल में बंद नगर थाना क्षेत्र के गौसगंज निवासी बंदी रामप्रवेश पासवान की गुरुवार की दोपहर मौत हो गयी थी। तबीयत बिगड़ने के बाद सदर अस्पताल में इलाज के दौरान बंदी ने दम तोड़ दिया था। लेकिन परिजन कारा प्रशासन पर इलाज में लापरवाही और सूचना नहीं देने का आरोप लगाकर सदर अस्पताल में जमकर हंगामा किया था। जेल के एक सिपाही के साथ जमकर मारपीट भी की गयी थी।
पढ़ें- आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र पड़ोसी की पत्नी को भगा ले जाना वाला गिरफ्तार
पढ़ें- पार्टी में बना प्लान और शाम में गोलियों से भून दिया गया माले नेता का पुत्र