Saturday, January 11, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsप्यास बुझाने की बजाए खुद प्यासी है जलमिनार की टंकी

प्यास बुझाने की बजाए खुद प्यासी है जलमिनार की टंकी

भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत की बात करें तो करोड़ों रुपया खर्च कर विभिन्न वार्डों में बनीं जलमीनार शोभा की वस्तु बन कर रह गई हैं।

Jal Minar of Shahpr: भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत की बात करें तो करोड़ों रुपया खर्च कर विभिन्न वार्डों में बनीं जलमीनार शोभा की वस्तु बन कर रह गई हैं।

  • हाइलाइट :- Jal Minar of Shahpr
    • दलित बस्ती में आज तक एक बूंद भी नहीं टपका नल से जल
    • विभागीय उदासीनता ने नगर वासियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया

आरा/शाहपुर: जल ही जीवन है। इसका काम लोगों के साथ साथ धरती की भी प्यास बुझाना है। यह है तो जीवन है इसके बिना सबकुछ समाप्त। अब इस जीवन की उपलब्धता सहज नहीं रह गई है। जल संकट मुंह बाए खड़ी दिख रही है। इसके पीछे सिर्फ अधिकारियों की उदासीनता ही सबसे बड़ा कारण है। उदाहरणस्वरूप शाहपुर नगर पंचायत में बने जलमीनार हैं जो वर्तमान में शोभा की वस्तु बन कर रह गए हैं। सरकारी स्तर पर आम लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने का दावा खोखला साबित हो रहा है। सरकार भले ही शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का दावा कर रही है पर संसाधनों के अभाव एवं मॉनिटरिंग की लचर व्यवस्था व भ्रष्टाचार के चलते सरकारी दावे की हवा निकल गई है। शाहपुर नगर के कई वार्डों में आज भी शुद्ध पेयजल मुहैया कराने में गतिरोध बरकरार है।

Jayanandan Chaudhary
पूर्व चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
babita devi
Jayanandan Chaudhary
पूर्व चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
babita devi

दलित बस्ती में आज तक एक बूंद भी नहीं टपका नल से जल

Pintu bhaiya
Ahmed Diabetes Care Centre
उप चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
Kamlesh Kumar Raj
Pintu bhaiya
Ahmed Diabetes Care Centre
उप चेयरमैन , शाहपुर नगर पंचायत
Kamlesh Kumar Raj
previous arrow
next arrow

भोजपुर जिले के शाहपुर नगर पंचायत की बात करें तो करोड़ों रुपया खर्च कर विभिन्न वार्डों में बनीं जलमीनार शोभा की वस्तु बन कर रह गई हैं। शुद्ध पेयजल के लिए दलित बस्ती के लालायित लोग जलमीनार बनने के बाद काफी आशान्वित थे। कई जगहों पर घरों तक पाइपलाइन भी बिछाई गई। स्टैंड पोस्ट लगाकर नल भी लगा दिए गए, लेकिन विभागीय उदासीनता ने नगर वासियों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। शाहपुर नगर पंचायत में कुल 11 वार्ड है। लेकीन कई वार्डों में आज तक एक बूंद भी पानी नल से नहीं टपका।

खबरे आपकी की टीम जब इस योजना की पड़ताल के लिए निकली तो संबंधित विभाग के पदाधिकारी व अभियंता की कथनी और करनी में जमीन आसमान का फर्क देखने को मिला। बहरहाल, गर्मी परवान पर है। भूगर्भ का जलस्तर नीचे जा रहा है। ऐसे में लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए तरसना पड़ रहा है। अब लोग करें भी तो क्या?

नगर के वार्ड संख्या 01 दलित टोला की स्थिति

हर घर नल का जल योजना के तहत वार्ड संख्या 01 नया पोखरा स्थित दलित टोला सामुदायिक भवन के समीप ट्यूबवेल लगाया है। जलमिनार भी है। पाइप भी बिछायी गयी है। परंतु आज तक जलमिनार से पानी की आपूर्ति नहीं की गयी है।

नगर के वार्ड संख्या 10 दलित टोला की स्थिति

इसी तरह नगर के वार्ड 10 में लोगों की प्यास बुझाने के लिए बनाई गई पानी की टंकी खुद प्यासी है। नगर पंचायत ने लोगों की पेयजल आपूर्ति कराने के लिए लाखों की लागत से करीब सौ मीटर की दूरी पर दो-दो पानी टंकी जलमिनार बनवाया गया है। लेकीन दोनों टंकी से पानी की आपूर्ति बंद है। एक तो टेस्टिंग के दौरान पानी भरते ही जलमिनार धराशायी हो गई और दूसरी टंकी खुद प्यासी है।

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular