Tuesday, May 13, 2025
No menu items!
HomeNewsबिहारभतीजी की शादी में छुट्टी में गांव आये बीएमपी जमादार की मौत

भतीजी की शादी में छुट्टी में गांव आये बीएमपी जमादार की मौत

भतीजी की शादी में छुट्टी में गांव आये बीएमपी जमादार की मौत
बड़हरा थाना के रामशहर गांव की शनिवार रात की घटना
अचानक बिगड़ी तबीयत और इलाज के लिये अस्पताल ले जाने के दौरान तोड़ा दम
आरा। भोजपुर के बड़हरा थाना क्षेत्र के रामशहर गांव में शनिवार रात बीएमपी के एक जमादार की मौत हो गई। तबीयत खराब होने के बाद इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाये जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृत जमादार रामशहर गांव निवासी तेजन राम के 58 वर्षीय पुत्र राम कुमार राम थे। वह बीएमपी 9 जमुई में पोस्टेड थे और भतीजी की शादी में गांव आये थे। मृत जमादार के पुत्र राजमनी कांत ने बताया कि चचेरी बहन की शादी है। 11 मई को तिलक था और 18 को बारात आने वाली थी। इसको लेकर वह 12 दिन की छुट्टी पर गांव आए थे। शनिवार की रात गांव में दो घरों में बारात आयी थी। घर के सभी सदस्य शादी में गए थे, जबकि उसके पिता घर पर अकेले थे। इसी बीच उनकी तबीयत बिगड़ गई। शादी से वापस आने के बाद उनको इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया जा रहा था। तभी गौसगंज के पास उन्होंने दम तोड़ दिया। सदर अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया। सूचना मिलने पर टाउन थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। इधर, जमादार की मौत के बाद उनके घर में कोहराम और रोना-धोना मचा है।
उनके परिवार में पत्नी राम कुमारी देवी, पुत्र अजय कुमार, चंचल कुमार, राममनी कांत और एक पुत्री मालती कुमारी है। वह छह भाई और बहन में सबसे बड़े थे। पत्नी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular