Wednesday, November 29, 2023
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाबिहिया प्रखंड के कमरियांव पंचायत सरकार भवन पर जनसंवाद कार्यक्रम

बिहिया प्रखंड के कमरियांव पंचायत सरकार भवन पर जनसंवाद कार्यक्रम

Jan samvad – Kamariaon Panchayat: जनसंवाद कार्यक्रम में बिहिया बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शिनी, सीओ निशा यादव समेत कई विभागों के पदाधिकारी व काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

  • हाइलाइट :-
    • जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों को दी गयी सरकार के योजनाओं की जानकारी
    • ग्रामीणों ने नल जल योजना की तरफ पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया

Jan samvad – Kamariaon Panchayat आरा/बिहिया (जितेंद्र कुमार) बिहिया प्रखंड के कमरियांव पंचायत के कमरियांव गांव स्थित पंचायत सरकार भवन पर शुक्रवार को जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व बीडीओ मोनालिसा प्रियदर्शिनी ने किया। इस मौके पर सीओ निशा यादव समेत कई विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

कार्यक्रम के दौरान पदाधिकारियों ने उपस्थित ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गयी तथा उसका लाभ उठाने की अपील की गयी। मौके पर कई ग्रामीणों ने नल जल योजना, कृषि से संबंधित समस्याओं समेत अन्य योजनाओं की तरफ पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया और उसका समाधान करने की गुजारिश की।

@khabreapki
@khabreapki

इस मौके पर पंचायत की मुखिया अनिता देवी, बीडीसी सह जदयू के प्रखंड अध्यक्ष लाल बहादुर महतो, मुखिया प्रतिनिधि सुरेन्द्र यादव, सरपंच जयप्रकाश विश्वकर्मा के अलावा मनरेगा, जीविका, स्वास्थ्य विभाग, सांख्यिकी विभाग, कृषि विभाग के अलावा आपूर्ति पदाधिकारी कुमारी व काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

Follow the Khabre Apki channel on WhatsApp
Follow the Khabre Apki channel on WhatsApp
- Advertisment -

Most Popular