jan samvad – Bhojpur DM: भोजपुर जिले के प्रत्येक प्रखंड की दो ग्राम पंचायतों में डीएम की ओर से जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसकी शुरुआत जिले के शाहपुर प्रखंड की सरना पंचायत से शुरू की जाएगी। इसके बाद अन्य प्रखंडों की पंचायतों में इसे शुरू किया जाएगा। इसके लिए स्थल चयन की जिम्मेवारी बीडीओ को दी गई है। इसमें डीएम-एसपी समेत आलाधिकारी भाग लेंगे।
इस दौरान जनता की समस्याओं को सुना जाएगा और मौके पर ही उसका निष्पादन किया जाएगा। इसकी सफलता को लेकर डीएम राज कुमार ने जिले के आलाधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को बैठक की। इस दौरान आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किया गया।
गावों में होने वाले जनसंवाद (jan samvad – Bhojpur DM) कार्यक्रम में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों को दी जाएगी। साथ ही राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं से लोगों को अवगत कराया जाएगा। आधारभूत संरचना के निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य, सिंचाई समेत अन्य योजनाओं को धरातल पर मजबूत किया जाएगा।
इसके आलावा समाज सुधार के कार्यक्रमों समेत लोक कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाएगा। इन योजनाओं का लाभ आम जनों को समय पर पारदर्शी तरीके से मिले यह सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए यह आवश्यक है कि लोगों को सरकार की ओर से क्रियान्वित योजनाओं के संबंध में जानकारी हो और उन योजनाओं का जिले में समुचित तरीके से क्रियान्वयन हो।