Jan Vishwas Yatra:आगामी 22 फरवरी को भोजपुर जिले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की जन विश्वास यात्रा की तैयारी पर महागठबंधन के घटक दलों की बैठक कर चर्चा की गई।
- हाइलाइट :-
- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की जन विश्वास यात्रा की तैयारी
- महागठबंधन के घटक दलों की आरा परिसदन में हुई बैठक
खबरे आपकी
Jan Vishwas Yatra: आरा: भोजपुर में राजद की जिला इकाई के प्रमुख नेताओं, प्रकोष्ठ अध्यक्षों व महागठबंधन के घटक दलों की बैठक आरा परिसदन में हुई। अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष वीरबल यादव ने की। बैठक में आगामी 22 फरवरी को भोजपुर जिले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव की जन विश्वास यात्रा की तैयारी पर चर्चा की गई।
बैठक के बाद जिलाध्यक्ष ने बताया कि जन विश्वास यात्रा के क्रम में तेजस्वी यादव आगामी 22 फरवरी को जगदीशपुर पहुचेंगे। जगदीशपुर के नयका टोला पड़ाव मैदान में उनका कार्यक्रम होगा, जहां तैयारियां जोरों पर चल रही है। 17 महीने की सफल सरकार चलाने के बाद एक बार फिर से विपक्ष की भूमिका में खड़े तेजस्वी यादव जनता की अदालत में आकर विश्वास अर्जित करेंगे और जो काम जनहित के लिए किये, उसे जनता के समक्ष रखेंगे।
बैठक में आरा सदर के पूर्व विधायक मो. नवाज आलम उर्फ अनवर आलम, भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी, कांग्रेस प्रवक्ता वीरेंद्र मिश्र, सीपीआई जिला सचिव उत्तम प्रसाद, वरिष्ठ नेता कपिल देव अकेला, कांग्रेस नेता डॉ. श्रीधर तिवारी, जिप अध्यक्ष आशा पासवान, नंद किशोर यादव, प्रदेश महासचिव मनोज सिंह, जिला प्रवक्ता आलोक रंजन, सीपीआई नेता प्रमोद सिंह, राज गौरव वैश्य, शिव प्रकाश रंजन, विनोद चंद्रवंशी, शैलेंद्र राम, अरुण सिंह यादव, सी. पी. चक्रवर्ती, मनमोहन कुमार, प्रो. सियाराम यादव, कांग्रेस नेता सत्य नारायण सिन्हा, संतोष पाण्डेय, उपेंद्र पासवान, सुहैल खान, सुदेश्वर यादव, शिव कुमार शर्मा, प्रभु नाथ राय, मुराद हुसैन, रवीन्द्र कुमार, मदन राय, लालबाबु सिंह, सत्यनारायण यादव, सरोज कुमार, शिव कुमार साह, जगदीश सिंह, मंजय यादव, मुन्ना अंसारी समेत अन्य थे।