Monday, March 31, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsशाहपुर में केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर बना जन्माष्टमी पूजा पंडाल

शाहपुर में केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर बना जन्माष्टमी पूजा पंडाल

शाहपुर नगर पंचायत के छोटी मठिया के समीप पूर्व टोला, बाल कला परिषद द्वारा कान्हा के जन्मोत्सव के लिए भव्य पंडाल बनाकर खास तैयारी की गई है।

Janmashtami Puja Pandal shahpur: शाहपुर नगर पंचायत के छोटी मठिया के समीप पूर्व टोला, बाल कला परिषद द्वारा कान्हा के जन्मोत्सव के लिए भव्य पंडाल बनाकर खास तैयारी की गई है।

  • हाइलाइट : Janmashtami Puja Pandal shahpur
    • आकर्षक रंग-बिरंगी लाइट भी पंडाल की शोभा बढ़ाने के लिए लगाए गए हैं

आरा/शाहपुर: देश भर में कृष्ण जन्माष्टमी को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाने की तैयारी है। शाहपुर नगर पंचायत में भी कान्हा के जन्मोत्सव के लिए केदारनाथ मंदिर के तर्ज पर भव्य पंडाल बनाकर खास तैयारी की गई है। पंडाल को सजाया जा रहा है। पंडाल में फूल-माला और मोर पंखों से खास सजावट की जा रही है। अनेक प्रकार के बिजली के बल्ब और आकर्षक रंग-बिरंगी लाइट भी पंडाल की शोभा बढ़ाने के लिए लगाए गए हैं।

BK

श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर भगवान श्री कृष्ण को छप्पन भोग लगाया जाएगा। साथ ही विशेष पोशाक पहनाकर उनका श्रृंगार भी किया जाएगा। हर साल कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर छोटी मठिया के समीप पूर्व टोला में बाल कला परिषद द्वारा पूजा अर्चना की जाति है। पूजा पंडाल में बड़ी संख्या में भक्त आते हैं। इस बार केदारनाथ की तर्ज पर पंडाल बनाए गए हैं। भजन कीर्तन और श्री कृष्ण लीला देखने के लिए यहां पर विशेष इंतजाम किए गए हैं, जहां कृष्ण भक्त जन्माष्टमी का आनंद लेंगे।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular