Wednesday, May 1, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाजनशताब्दी ट्रेन के ठहराव पर बिहिया इलाके में खुशी, सांसद का जताया...

जनशताब्दी ट्रेन के ठहराव पर बिहिया इलाके में खुशी, सांसद का जताया आभार

Janshatabdi train stops at Bihiya: बिहिया स्टेशन पर सांसद आरके सिंह के प्रयास से 8 दिसंबर 2019 को श्रमजीवी एक्सप्रेस का ठहराव मिला था। आगामी 18 नवंबर से जनशताब्दी बिहिया में रुकेगी।

  • हाइलाइट :-
    • बिहिया स्टेशन पर वाराणसी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव
    • बीजेपी नेताओं ने आरा सांसद व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का जताया आभार

Janshatabdi train stops at Bihiya आरा/बिहिया: आरा लोकसभा के अंतर्गत बिहिया स्टेशन पर श्रमजीवी एक्सप्रेस के करीब चार साल बाद दूसरी ट्रेन वाराणसी-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव मिलने के बाद बिहिया इलाके में खुशी की लहर दौड़ गयी है। इसे लेकर बिहिया वासियों ने रेल मंत्री के साथ सांसद व केंद्रीय मंत्री आरके सिंह का आभार जताया है।

BREAKING NEWS
BREAKING NEWS

भाजपा नेता ललन यादव ने कहा की बिहियां वासियों की चिर परिचित मांग पूरी होने जा रही है । पटना मंडुआडीह जन शताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव बिहिया में 18 नवंबर सुबह 9.24 से होने जा रहा है। आरा सांसद सह केंद्रीय मंत्री आर के सिंह को बिहिया वासियों के तरफ से बीजेपी नेता ललन यादव नेआभार व्यक्त करते धन्यवाद दिया है।

वही भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सह शाहपुर विधानसभा संयोजक सतीश कुमार भट्ट, पूर्व विधायक मुन्नी देवी, नपं के पूर्व अध्यक्ष दीपक कुमार आलोक, पूर्व नपं उपाध्यक्ष बैजनाथ प्रसाद उर्फ भालू सर्राफ, लोजपा नेता रवींद्र प्रसाद, भगवती जायसवाल सहित कई लोगों ने सांसद के प्रति आभार व्यक्त किया है।

बता दें कि बिहिया स्टेशन पर सांसद आरके सिंह के प्रयास से 8 दिसंबर 2019 को श्रमजीवी एक्सप्रेस का ठहराव मिला था। आगामी 18 नवंबर से जनशताब्दी बिहिया में रुकेगी। अब बिहिया स्टेशन पर मूलभूत सुविधाओं के साथ टाटा-आरा एक्सप्रेस का विस्तार बिहिया तक करने, रात्रि एमटी को बिहिया तक लाने, भागलपुर-दादर एक्सप्रेस व पंजाब मेल के ठहराव की मांग भी उठने लगी है।

- Advertisment -
Vikas singh
Vikas singh
sambhavna
aman singh

Most Popular

Don`t copy text!