Sunday, February 23, 2025
No menu items!
HomeNewsयूपी के युवक ने गले मे फांसी लगाकर खुदकुशी के किया असफल...

यूपी के युवक ने गले मे फांसी लगाकर खुदकुशी के किया असफल प्रयास

Jawahi Haldi UP – यूपी के हल्दी थाना क्षेत्र के जवही दियर गांव में घटी घटना

Jawahi Haldi UP आरा। यूपी के बलिया जिले के जवही दियर गांव में रविवार की सुबह एक युवक ने गले मे फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी का असफल प्रयास किया। जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गई। उसे इलाज के लिए बक्सर के ब्रह्मपुर रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे आरा सदर अस्पताल लाया गया। वहां से उसे चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया।

गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल से पटना रेफर

जानकारी के अनुसार उक्त युवक बलिया जिले के हल्दी थाना क्षेत्र के जवही दियर गांव (Jawahi Haldi UP) निवासी दहाड़ी राजभर का पुत्र अनिल राजभर है। बताया जाता है कि वह आज सुबह मवेशी चराने के लिए दियारा में गया था। जहां उसने गले में फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी करने का असफल प्रयास किया। जिससे उसकी हालत गंभीर हो गई। युवक के परिजनों का कहना है कि वह मवेशी चराने के लिए दियारा में गया था। जहां पर उसने मवेशी के फंदे को अपने गले में लपेटा हुआ था। जैसे ही मवेशी भागा उसी दरमियान रस्सी उसके गले में कस गया। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक ने फांसी क्यों लगाया। प्राथमिक उपचार के बाद चिंताजनक हालत में उसे पटना रेफर कर दिया गया।

डुमरांव घराना ध्रुवपद परम्परा के बैनर तले आयोजित हुआ सोलह दिवसीय संगीत सम्मेलन

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Perhap Bhojpur – सहार थाना के पेरहाप पश्चिम टोला में युवक को सरेशाम गोलियों से भून डाला

देखें चर्चित खबरें – आरा में का बा…टूटल बाटे सड़क इन्हवा जाम में छूटत परान बा’

देखें स्वास्थ्य संबंधित खबरें – आरा शहर के चंदवा स्थित अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित हॉस्पिटल

देखें राजनीति जगत की खबरें – किस नेता को जीत का मंत्र दिया झारखंड के दिग्गज नेता सरयू राय ने

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular