Sunday, December 22, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरkoilwarभोजपुर में शौच करने गए बुजुर्ग को लगी गोली

भोजपुर में शौच करने गए बुजुर्ग को लगी गोली

कोईलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव स्थित बधार में गुरुवार के दोपहर घटी घटना

Narayanpur: भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव स्थित बधार में गुरुवार की दोपहर एक बुजुर्ग को गोली लग गई। जख्मी बुजुर्ग को दाहिने हाथ में बांह पर गोली लगी है

  • हाइलाइट :- खबरे आपकी
    • जख्मी बुजुर्ग का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
    • पुलिस घटनास्थल पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुटी
    • कोईलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव स्थित बधार में गुरुवार के दोपहर घटी घटना

आरा: भोजपुर के कोईलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव (Narayanpur) स्थित बधार में गुरुवार की दोपहर एक बुजुर्ग को गोली लग गई। जख्मी बुजुर्ग को दाहिने हाथ में बांह पर गोली लगी है, उन्हें इलाज के लिए कोईलवर पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया।

पढ़ें :- दालान में सो रहे एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या

जानकारी के अनुसार जख्मी बुजुर्ग कोईलवर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी स्व.रामाधारी राय के 65 वर्षीय पुत्र जवाहीर राय है। वह पेशे से किसान है। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। सूचना मिलते ही कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए है।

पढ़ें :- आशा की नई किरण: कोईलवर में जल्द ही बनेगा उच्च विद्यालय- भोजपुर डीएम

इधर, बुजुर्ग ने बताया कि गुरुवार की दोपहर वह नारायणपुर बधार में शौच करने के लिए गए थे। तभी अचानक उनके दाहिने के बांह पर चोट लगने जैसा महसूस हुआ, जिसके बाद वह बिना शौच किए वापस घर लौट आए। वही इस मामले में कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ने बताया कि अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। मामले की छानबीन की जा रही है।

एसपी बोले: गोली नहीं बल्कि नुकीले चीज से लगा है घाव

इस संबंध में एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया की कोईलवर थाना अंतर्गत नारायणपुर गांव में एक व्यक्ति को शौच के दौरान शायद गोली हाथ में लगने की सूचना मिली। घटना की सूचना मिलने की थोड़ी देर बाद ही सहायक पुलिस अधीक्षक सदर स्वयं घटनास्थल भ्रमण किया तथा घायल व्यक्ति से पूछताछ किया तो पता चला कि व्यक्ति शौच करने गया था और शायद किसी कांटे या नुकीली चीज से छिल गया था, जिसको सदर अस्पताल के डॉक्टर ने भी बोला कि किसी नुकीली चीज से छिल गया है। इस तरीके से आरंभ में जो अफवाह गोली चलने की फैली थी, वह झूठी है। इस प्रकार की कोई भी घटना घटित नहीं हुई है।

- Advertisment -

Most Popular