JDU Bihiya: होली का पर्व आपसी भाईचारा को मजबूत करता है: मीना सिंह
खबरे आपकी बिहार/आरा/ जितेंन्द्र कुमार: बिहिया नगर के जज बाजार स्थित गणिनाथ मंदिर सह धर्मशाला परिसर में जदयू कार्यकर्ताओं द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद पूर्व सांसद मीना सिंह ने दर्जनों की संख्या में मौजूद जदयू नेताओं व कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारा को मजबूत करता है। इस पर्व में लोग आपसी मतभेद को भुलकर हर्षोल्लास से एक-दूसरे से मिलते हैं।
JDU Bihiya:झाल-मजीरे व ढोलक की ताल पर झूमते नजर आये
मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था जिसमें फगुआ गीतों पर लोग जमकर झूमते नजर आये और एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली पर्व की शुभकामनाएं दी। झाल-मजीरे व ढोलक की ताल पर गायक धर्मेन्द्र सिंह, महाराज सिंह, मेघनाथ साह, संतोष सिंह, राजू श्रीवास्तव में फगुआ गीत गाकर समां बांध दिया।
इस अवसर पर जदयू नेता भाई ब्रह्मेश्वर, प्रदेश महासचिव अशोक शर्मा, मनोज उपाध्याय, जदयू प्रखंड अध्यक्ष श्रीराम महतो, झूलन गोंड, हीरालाल गुप्ता, मुकुल सिंह, गुड्डु शर्मा, रमेश गुप्ता, महेन्द्र तुरहा, भीम प्रसाद, जोगिन्द्र सिंह, राकेश कुमार यादव, सिंह, चरण यादव, शिवनारायण धानुक, विमला राजभर, अनिल सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।