Wednesday, January 22, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरkoilwarकोईलवर में बेलगाम ट्रक ने युवक को कुचला, रोड जाम कर की...

कोईलवर में बेलगाम ट्रक ने युवक को कुचला, रोड जाम कर की आगजनी

आरा-छपरा फोरलेन पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के झलकू नगर गांव के समीप सोमवार की दोपहर बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया।

Veer Bahadur Rai – Koilwar: आरा-छपरा फोरलेन पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के झलकू नगर गांव के समीप सोमवार की दोपहर बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया।

  • हाइलाइट : Veer Bahadur Rai – Koilwar
    • आक्रोशित लोगो ने मुआवजे की मांग को लेकर रोड जाम कर की आगजनी
    • पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
    • कोईलवर थाना क्षेत्र के झलकू नगर गांव के समीप सोमवार की दोपहर घटी घटना

आरा/कोईलवर: आरा-छपरा फोरलेन पर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के झलकू नगर गांव के समीप सोमवार की दोपहर बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। हादसे में वह ट्रक के चक्का के बीच फंस गया और उसकी घटनास्थल दर्दनाक मौत हो गई। वहीं घटना के बाद चालक ट्रक छोड़ मौके से फरार हो गया। घटना को लेकर लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही।

Republic Day
Republic Day

जानकारी के अनुसार मृतक कोईलवर थाना क्षेत्र के छोटका चंदा गांव निवासी स्व. कुलदीप राय का 36 वर्षीय पुत्र वीर बहादुर राय है। वह पेशे से किसान था। उधर, घटना के बाद स्थानीय लोगो का आक्रोश भड़क उठा। जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर आरा-छपरा फोर लाइन पर झलकु नगर गांव के पास सड़क पर उतर गए। शव को सड़क के बीचो-बीच रख रोड जाम कर दिया।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

जाम के दौरान आक्रोशित लोगों द्वारा टायर जलाकर आगजनिक भी की गई। उनके द्वारा करीब चार घंटे तक सड़क को जाम रखा गया। सड़क जाम होने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गई एवं आवागमन पूरी तरह ठप्प रहा। सूचना पाकर सदर एसडीपीओ-टू रंजीत कुमार सिंह, कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और लोगों को समझाने-बुझाने लगे। पुलिस के काफी मशक्कत करने के बाद लोगों को समझा-बूझाकर जाम को हटाया गया। इसके पश्चात पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

इधर, मृतक के चचेरे भाई राम बाबू राय ने बताया कि सोमवार की सुबह वह बाइक से किसी काम से कोईलवर गया था। सोमवार की दोपहर जब वह बाइक से वापस गांव लौट रहा था। उसी दौरान झलकू नगर के समीप विपरीत दिशा से आ ही बेलगाम ट्रक ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

बताया जाता है कि मृतक अपने चार बहन व तीन भाई में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां लखपतिया देवी, पत्नी बबीता देवी व दो पुत्र बिट्टू कुमार एवं विशाल कुमार है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। उसकी मां लखपतिया देवी, पत्नी बबीता देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular