Wednesday, November 29, 2023
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियासंदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत

संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत

Kalyanpur Bihiya News: धोबहा ओपी अंतर्गत बाघी पाकड़ गांव निवासी कलावती देवी की शादी छह वर्ष पूर्व बिहिया थाना के कल्याणपुर गांव निवासी चनेश राम से हुई थी।

  • हाइलाइट :-
    • बिहिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव का मामला
    • मृतक महिला चनेश राम की पत्नी कलावती देवी है

Kalyanpur Bihiya News आरा/बिहिया जितेंद्र कुमार बिहिया थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गांव में संदिग्ध स्थिति में 24 वर्षीय एक विवाहिता की मौत हो गयी। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने छानबीन की और मामले को संदिग्ध पाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया। मृतक महिला का नाम कलावती देवी है जो कि कल्याणपुर गांव निवासी चनेश राम की पत्नी थी।

shahpur ranglal
shahpur ranglal

जानकारी के अनुसार धोबहा ओपी अंतर्गत बाघी पाकड़ गांव निवासी कलावती देवी की शादी छह वर्ष पूर्व बिहिया थाना के कल्याणपुर गांव निवासी चनेश राम से हुई थी। इधर ,पुलिस के अनुसार मृतक के गले पर निशान पाये जाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हालांकि मामले को लेकर अब तक पुलिस को कोई भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि आवेदन प्राप्त होने पर कार्रवाई की जाएगी।

@khabreapki
@khabreapki
- Advertisment -

Most Popular