Tuesday, May 13, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsकमलावती देवी के जीत पर समर्थकों ने नाचते-गाते खूब उड़ाये अबीर-गुलाल

कमलावती देवी के जीत पर समर्थकों ने नाचते-गाते खूब उड़ाये अबीर-गुलाल

Shahpur Nagar PACS खबरे आपकी शाहपुर/आरा: कमलावती देवी के शाहपुर नगर पैक्स अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने पर बुधवार को शाहपुर बाजार सहित करनामेपुर-बनाही रोड में समर्थकों ने ढोल-नगाड़े के धुन पर नाचते-गाते खूब अबीर-गुलाल उड़ाये। मिठाइयां भी बांटी।

इस अवसर पर पूर्व पैक्स अध्यक्ष रंगलाल यादव, लगन यादव, संजय यादव, हृदया यादव, रामदुलार यादव,लक्षमण यादव, रमेश यादव, ओमप्रकाश यादव उर्फ छोटू , रितेश यादव सहित कई गणमान्य लोग प्रमुख रूप से थे।

बता दें की शाहपुर नगर पैक्स (Shahpur Nagar PACS) चुनाव में पहली बार किसी महिला ने अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया है। इससे पहले किसी भी महिला ने अभी तक शाहपुर नगर पैक्स के अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ा नही लड़ा था।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

पहली बार नपं के दो पूर्व पैक्स अध्यक्षों द्वारा अपनी-अपनी पत्नियों को अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़वाया गया। जिसमें निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष रंगलाल यादव की पत्नी कमलावती देवी ने पूर्व पैक्स अध्यक्ष शिवप्रसन्न यादव की पत्नी बसंती देवी को भारी मतों के अंतर से चुनाव हराया। कमलावती देवी को कुल 461 मत प्राप्त हुए। जबकि बसंती देवी को कुल 282 मत ही मिल सके। 

RAVI KUMAR
RAVI KUMAR
बिहार के भोजपुर जिला निवासी रवि कुमार एक भारतीय पत्रकार है एवं न्यूज पोर्टल खबरे आपकी के प्रमुख लोगों में से एक है।
- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular