kao Nadi – शौच करने गई बुजुर्ग महिला की नदी में डूबने से मौत
पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम
तरारी थाना क्षेत्र के करथ गांव के नदी के समय शुक्रवार की शाम घटी घटना
खबरे आपकी आरा। भोजपुर के तरारी थाना क्षेत्र के करथ गांव स्थित कांव नदी के समीप शुक्रवार की शाम शौच करने गई बुजुर्ग महिला की डूबने से मौत हो गई। घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।
पढ़ें- एक दूसरे का हाथ पकड़ उफनती गंगा में कूद पड़ी दो युवतियां
पढ़ें-आरा व्यवहार न्यायालय परिसर में 11 सितंबर 2021 को आयोजित होगा लोक अदालत
जानकारी के अनुसार मृतका करथ गांव निवासी स्व.दुखन राम की 86 वर्षीया पत्नी तारमुना कुंवर है। इधर, मृतका के पुत्र चंद्रमा राम ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह शौच करने के लिए गांव के ही कांव नदी Kao Nadi के समीप गई थी। जहां पैर फिसल जाने के कारण वह नदी में गिरकर डूब गई। जिससे उनकी मौत हो गई। जब काफी देर वह घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। जब खोजबीन के दौरान वह कांव नदी के समीप पहुंचे, तो उन्होंने उनके शव को पानी में तैरते देखा। इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से उनके शव को पानी से बाहर निकाला गया।जिसके पश्चात उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी।
पढ़ें-शराब मामले में जब्त वाहनों के खिलाफ अब प्राथमिकी के साथ भेजना होगा अधिग्रहण का प्रस्ताव
पढ़ें- संभावित बाढ़ को लेकर भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा ने की जिला आपदा प्रबंधन समूह की बैठक