Thursday, December 26, 2024
No menu items!
HomeNewsCrimeगर्म पानी से जलाकर अधेड़ की हत्या कर फेका गया शव बरामद

गर्म पानी से जलाकर अधेड़ की हत्या कर फेका गया शव बरामद

  • मृतक के बेटे ने गांव के ही एक रिश्तेदार पर हत्या करने की जताई आशंका
  • पुलिस ने शव का सदर अस्पताल में करावाया पोस्टमार्टम
  • चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप सोन किनारे गुरुवार की सुबह मिला शव

Kariman Chowdhary murder in Andhari: आरा: भोजपुर में गरम पानी से जलाकर एक अधेड़ की हत्या कर फेका गया शव बरामद हुआ है। उसका शव चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी गांव स्थित सूर्य मंदिर के समीप सोन किनारे से गुरुवार की सुबह बरामद किया गया है। शव मिलते ही गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है। सूचना मिलते ही चौरी थाना इंचार्ज कुमार रजनीकांत दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया।

जानकारी के अनुसार मृतक चौरी थाना क्षेत्र के अंधारी गांव निवासी स्व.भोगी चौधरी के 57 वर्षीय पुत्र करीमन चौधरी है। वह पेशे से मजदूर थे। इधर, मृतक के छोटे बेटे कन्हैया कुमार उर्फ कन्हाई चौधरी ने बताया कि रोहतास जिले के डेहरी ऑन सोन निवासी प्रकाश चौधरी का ससुराल अंधारी गांव में हैं। बुधवार की सुबह करीब 6 बजे उसके पिता करीमन चौधरी एवं प्रकाश चौधरी मजदूरी करने के लिए घर से निकले थे। जब दोपहर एक बजे प्रकाश चौधरी घर लौट आया। लेकिन उसके पिता वापस नही आए। तब उसने प्रकाश चौधरी से से अपने पिता के बारे में पूछा, तो उसने कहा कि वे मजदूरी करने सोन के दियारा में गए हैं।

बुधवार की देर शाम उसके पिता घर वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने काफी खोजबीन की। लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। गुरुवार की सुबह जब उसकी मां एवं भाई सोन नदी किनारे उन्हें ढ़ढने गए तो बालू घाट पर उनका शव पड़ा मिला। तब इसकी सूचना पुलिस को दी। दूसरी ओर मृतक के बेटे कन्हैया कुमार ने प्रकाश चौधरी एवं कुछ शराब माफियाओं पर गर्म पानी से जलाकर हत्या कर शव को फेंकने की आशंका जताई है।बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

Kariman Chowdhary murder in Andhari: वहीं इस मामले में चौरी थाना इंचार्ज कुमार रजनीकांत ने बताया कि मृतक जिस प्रकाश नामक व्यक्ति के साथ घर से निकले थे। उनके बीच मारपीट करने की बात सामने आ रही है। लेकिन परिजन द्वारा अभी तक कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। उनके द्वारा लिखित आवेदन देने के बाद ही मामला पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा। उसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है। फिलहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।

बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व दो बहन में बड़े थे। मृतक के परिवार में पत्नी कुंती देवी व तीन पुत्र अनिल कुमार, सुनील कुमार एवं कन्हैया कुमार है। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। मृतक की पत्नी कुंती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।

- Advertisment -
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार
Bhojpur News - बिहया में फर्जी दारोगा गिरफ्तार

Most Popular