Friday, April 25, 2025
No menu items!
Homeआरा भोजपुरShahpur Newsहथियारबंद युवक ने ममेरे-फुफेरे भाइयों को मारी गोली

हथियारबंद युवक ने ममेरे-फुफेरे भाइयों को मारी गोली

Karnamepur Breaking News: भोजपुर के कारनामेपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर गांव में रविवार की देर रात हथियारबंद बदमाश ने अपने ममेरे-फुफेरे भाइयों को गोली मार दी

  • हाइलाइट : Karnamepur Breaking News
    • जख्मियों का शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
    • घटना का कारण स्पष्ट नहीं, मामले की जांच में जुटी पुलिस
    • कारनामेपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर गांव में रविवार की देर रात घटी घटना

आरा/शाहपुर: भोजपुर के कारनामेपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर गांव में रविवार की देर रात हथियारबंद बदमाश ने अपने ममेरे-फुफेरे भाइयों को गोली मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद पर परिजन द्वारा उन्हें इलाज के लिए आरा के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया।

जानकारी के अनुसार जख्मियों में कारनामेपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर गांव वार्ड नंबर-14 निवासी गणेश साह का 22 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार साह और बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के चक्की लाना भोला डेरा निवासी पूर्णवासी साह का 21 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार साह है। दोनों रिश्ते में ममेंरे-फुफेरे भाई है। इसमें सुमित कुमार साह को दाहिने हाथ में बाहं पर एवं कृष्ण कुमार साह को पेट में गोली लगी है। घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी मच गई है।

Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
Mathematics Coching shahpur
Bharat sir
previous arrow
next arrow

उधर, सूचना मिलते ही कारनामेपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार पुलिस बल के साथ शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल पहुंचे और जख्मियों से मिल घटना की जानकारी ली। इसके पश्चात पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। जबकि इलाज कर रहे सर्जन चिकित्सक डॉ. विकाश सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह गोली से जख्मी हालत में दो लड़के यहां आए हैं। जिसमें एक को दाहिने हाथ में बाहं पर एवं दूसरे को पेट में गोली लगी है। ऑपरेशन कर दोनों का बुलेट निकाल दिया गया है। अभी दोनों की स्थिति स्टेबल है। हालांकि अभी उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा।

इधर, कृष्ण कुमार साह ने बताया कि रविवार को वह छठ पूजा का प्रसाद देने के लिए अपने मामा शिवजी साह के घर आया था। रविवार की रात जब अपनी नानी, ममेरे भाई सुमित कुमार साह के साथ कमरे में सोया था। तभी उसका एक और ममेंरा भाई आया और दोनों को गोली मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल लाया गया।

वही दूसरी ओर जख्मी कृष्णा कुमार साह अपने दोनों भाइयों के उक्त ममेंरे भाई से किसी भी विवाद एवं दुश्मनी की बातों से साफ इंकार किया है। हालांकि उसने अपने मामा शिवजी साह के बेटे गोलू पर ही दोनों को गोली मारने का आरोप लगाया है।

वही कारनामेपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान कृष्ण कुमार साह बताया कि गोलू कुमार ने उससे कहीं अपने साथ कहीं जाने के लिए दरवाजा खोलने के लिए बोल रहा था। जब उसने दरवाजा नहीं खोला व कुछ देर बाद खोला। इस बात पर उसने उन्हें गोली मार दी। हालांकि मामले की जांच की जा रही है। जांच उपरांत ही मामला स्पष्ट हो पाएगा।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular