Kasap – आरा-सासाराम में स्टेट हाईवे पर उदवंतनगर एवं कसाप के बीच घटी घटना
इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाने के दौरान तोड़ा दम
Kasap आरा। आरा-सासाराम स्टेट हाईवे पर उदवंतनगर एवं कसाप के बीच मंगलवार को सवारियों से भरी ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में ऑटो पर सवार एक शिक्षक की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। हादसे में महिला समेत दो जख्मी हो गए। घायलों में एक महिला का इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया गया। घटना को लेकर लोगों में अफरा-तफरी मची रही।
जानकारी के अनुसार मृतक बड़हरा थाना क्षेत्र के महुदही गांव निवासी स्व. रामाधार पासवान के पुत्र परशुराम पासवान है। वह नथमलपुर प्राथमिक विद्यालय में बतौर शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। बताया जाता है कि आज दोपहर बाद के किसी कार्य के लिए अपने ससुराल गडहनी जा रहे थे। इसी दरमियान उदवंतनगर एवं कसाप के बीच ऑटो मवेशी से टकराकर पलट गई। हादसे में ऑटो पर सवार शिक्षक की मौत हो गई। घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।
Kasap – Teacher dies, two injured in an auto overturn
देखें- खबरें आपकी – फेसबुक पेज – वीडियो न्यूज – अन्य खबरें
न तो ओटीपी और ना ही मैसेज और कर लिया पैसा ट्रांंसफर
नवजात बेटी को गोद में ले पति के वियोग में फफक रही थी प्रियांशु
सुरेमनपुर फायरिंग कांडः 21 पर केस, जेल भेजे गये गिरफ्तार सात आरोपित