Monday, December 23, 2024
No menu items!
Homeआरा भोजपुरबिहियाछेड़खानी की पूछताछ करने गए चचेरे भाइयों को मारा चाकू

छेड़खानी की पूछताछ करने गए चचेरे भाइयों को मारा चाकू

Kateya Bihiya : जख्मियों का आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज

मो. वसीम खबरे आपकी Kateya Bihiya आरा। भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के कटेंया गांव में सोमवार की देर शाम छेड़खानी करने के विवाद को लेकर चचेरे भाइयों को चाकू मार दी गई। इससे दोनों जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए बिहिया पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया जहां उनका इलाज कराया जा रहा है।

बिहिया थाना क्षेत्र के कटेंया गांव में सोमवार की देर शाम घटी घटना

जानकारी के अनुसार जख्मियों में कटैया गांव निवासी गौतम महतो का 17 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार एवं ऋषिमुनि महतो का 18 वर्षीय पुत्र एवं उसका चचेरा भाई मनु कुमार है। इधर, जख्मी मनु कुमार ने बताया कि उसके चचेरे भाई अजीत कुमार की बहन आज देर शाम गांव के ही पड़ोस में गाय को दवा खिलाने के लिए रोटी लाने गई थी। जब वह रोटी लेकर वापस घर आ रही थी। इसी बीच गांव का ही एक युवक ने उसका हाथ पकड़ छेड़खानी करने लगा।

छेड़खानी करने के विवाद को लेकर चचेरे भाइयों को मारा चाकू

पढ़े :- बक्सर के तीन सगी बहनों का फेसबुकिया प्यार बना वेलेंटाइन डे सनसनी

घर आने के बाद जब उसने इसकी शिकायत अपने घरवालों से की। तभी दोनों भाई उक्त युवक के घर पूछताछ करने गए। जहां दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक हुई। देखते ही देखते बात बहुत बढ़ गई। जिसके बाद दूसरे पक्षों के द्वारा दोनों भाइयों को चाकू मार दी गई। इससे दोनों जख्मी हो गए। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए बिहिया पीएचसी से आरा सदर अस्पताल लाया गया। जख्मी अजीत कुमार को दाहिने साइड पंजरी में एवं दूसरा जख्मी मनु कुमार को दाहिने साइड कनपटी के पास चाकू लगी है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है।

पढ़े :- नाबालिग को प्रेमजाल शादी का प्रलोभन देकर भगाने वाला दो बच्चे का बाप गिरफ्तार

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -

Most Popular