Sunday, February 23, 2025
No menu items!
Homeअन्यचर्चित खबरछात्रा से गैंगरेप के आरोपित फरार, धरपकड़ में जुटी पुलिस

छात्रा से गैंगरेप के आरोपित फरार, धरपकड़ में जुटी पुलिस

भाजपा नेता व पूर्व विधायक भाई दिनेश ने घटना की कड़ी निंदा की

आरा। जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कौंरा गैंगरेप (Kaunra gang rape) के आरोपितों की धरपकड़ तेज हो गयी है। इसे ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है। इसके लिये एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन भी किया गया है। हालांकि अब तक किसी आरोपित की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।

आरा शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण इलाकों तक चला अभियान, दर्जनों भट्ठियों को भी पुलिस ने तोड़ा

बताया जाता है कि आरोपित घर छोड़ फरार हो गये हैं। इधर, गिरफ्तारी नहीं होने की स्थिति में पुलिस आरोपितों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई करने के मूड में है। बता दें कि मौसी के घर से किताब लेकर घर लौट रही नौंवी की छात्रा के साथ कौंरा गांव (Kaunra gang rape) के पास चार युवकों द्वारा गैंगरेप किया गया था। उसका वीडियो भी वायरल कर दिया गया था।

Pintu bhaiya
Pintu bhaiya

इसे लेकर छात्रा के बयान पर आरा एससी-एसटी थाने में कौंरा गांव के ही चार युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। उसमें (Kaunra gang rape) गैंग रेप के साथ ही पॉक्सो, एससी-एसटी व आइटी एक्ट लगाया गया है। इधर, भाजपा नेता व पूर्व विधायक भाई दिनेश ने घटना की कड़ी निंदा करते हुये आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

शादी के 22 साल बाद जुड़वे पुत्र की हुई प्राप्ति-भोजपुर-रोहतास का पहला सफल आईवीएफ बेबी

Facebook-आरा में बर्थडे केक लेने गये रिटायर फौजी के बाइक की डिक्की से उड़ाये एक लाख

MD WASIM
MD WASIM
Journalist
- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular