Wednesday, March 12, 2025
No menu items!
Homeन्यूज़-रू-ब-रूझारखंड की प्रेमिका ने आरा निवासी प्रेमी के घर पहुंच खाया जहर

झारखंड की प्रेमिका ने आरा निवासी प्रेमी के घर पहुंच खाया जहर

Girlfriend : आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र केजी रोड मोहल्ले में शनिवार की दोपह धनबाद की प्रेमिका ने आरा निवासी प्रेमी के घर पहुंच जहर खा लिया।

medico
sk
RN

Girlfriend : आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र केजी रोड मोहल्ले में शनिवार की दोपह धनबाद की प्रेमिका ने आरा निवासी प्रेमी के घर पहुंच जहर खा लिया।

  • हाइलाइट्स: Girlfriend
    • गंभीर हालत में युवती का सदर अस्पताल में कराया जा रहा इलाज
    • झारखंड से परीक्षा देने के लिए पटना आने के दौरान हुई थी दोस्ती
    • नवादा थाना क्षेत्र केजी रोड मोहल्ले में शनिवार की दोपहर घटी घटना

Girlfriend आरा: शहर के नवादा थाना क्षेत्र केजी रोड मोहल्ले में शनिवार की दोपह धनबाद की प्रेमिका ने आरा निवासी प्रेमी के घर पहुंच जहर खा लिया। जिससे उसकी हालत काफी गंभीर हो गई। इसके बाद डायल 112 नंबर पुलिस वाहन द्वारा उक्त युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार उक्त युवती झारखंड के धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र के गुप्ता मंदिर कोयरी बांध बकरीहाट अमतल निवासी राजेंद्र प्रसाद की 23 वर्षीया पुत्री श्वेता कुमारी है।

aman
ranjna
previous arrow
next arrow

इधर, श्वेता कुमारी ने बताया कि चार वर्ष पूर्व अपने घर झारखंड से परीक्षा देने के लिए पटना आ रही थी। उसी दरमियान ट्रेन में उसके प्रेमी राजीव कुमार से पहली मुलाकात हुई थी। वह रिल्स बनाकर अपने फेसबुक पर भी डालती थी। उसके प्रेमी राजीव कुमार द्वारा उसके रिल्स को लाइक किया गया था। उसी दरमियान दोनों ने अपना नंबर आदान-प्रदान किया और बात करना शुरू कर दिया। देखते ही देखते बात दोस्ती से प्यार में बदल गई।

Mathematics Coching shahpur
jai
Mathematics Coching shahpur
jai
previous arrow
next arrow

पढ़ें : किन्नर से प्यार होने पर कर ली शादी, फिर बेवफाई सहन नहीं कर सका युवक

इसके बाद दोनों एक-दूसरे के घर आने जाने लगे। करीब चार वर्षों तक दोनों रिलेशनशिप में रहे। तीन महीना पहले जब श्वेता कुमारी ने अपने प्रेमी राजीव कुमार को शादी करने को कहा, तो उसने इंकार कर दिया। जिसके बाद उसके द्वारा महिला थाना में आवेदन भी दिया गया था। जिसके बाद लड़के के परिवार एवं लड़कों द्वारा दबाव डलवा कर उसे सुलह करा दिया गया। इसके बाद वह वापस अपने घर धनबाद चली गई।

शनिवार को वह एक फिर आने प्रेमी राजीव कुमार के घर केजी रोड पहुंच गई और उसके घर के बाहर अपने प्रेमी के सामने ही उसने जहर खा लिया। इसके बाद उसके प्रेमी ने उसे वहां से उठाकर महिला थाना के गेट के बाहर छोड़ वहां से फरार हो गया। महिला थाना के गेट के बाहर पहुंचते ही उसकी तबीयत काफी गंभीर हो गई और वह मुंह से झाग फेंकने लगी।

पढ़ें : शादी के एक माह बाद हीं ससुराल से प्रेमी संग फरार हुई नवविवाहिता

जिसके बाद वहां मौजूद लोगों द्वारा डायल 112 नंबर पुलिस वाहन को वहां बुलाया गया। जिसके बाद डायल 1112 नंबर पुलिस वहां पहुंची और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आई। वहीं दूसरी ओर उक्त युवती श्वेता कुमारी ने अपने प्रेमी राजीव कुमार पर अपना रिलेशनशिप में रहे कुछ प्राइवेट फोटो को वायरल करने एवं शादी करने से इंकार करने का आरोप लगाया है।

- Advertisment -
Khabre Apki - YouTube -
Khabre Apki - YouTube

Most Popular