Monday, April 21, 2025
No menu items!
Homeमनोरंजननए गाने 'लटक जइबा' को लेकर चर्चा में हैं खेसारी व पंजाबी...

नए गाने ‘लटक जइबा’ को लेकर चर्चा में हैं खेसारी व पंजाबी एक्ट्रेस आकांक्षा

workout video viral: वीडियो को पंजाबी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इसे कैप्शन दिया है, 'हमारे स्टाइल का लटक जइबा'।

workout video viral: वीडियो को पंजाबी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इसे कैप्शन दिया है, ‘हमारे स्टाइल का लटक जइबा’।

  • हाइलाइट : workout video viral
    • भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव व पंजाबी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी के वर्कआउट का वीडियो वायरल

भोजपुरी एक्टर खेसारी लाल यादव एक सोशल मीडिया के स्टार हैं, क्योंकि उनके वीडियो हर दूसरे दिन इंस्टाग्राम पर ट्रेंड करते ही रहते हैं। लेकिन अब उनका एक वीडियो सामने आया है और इस वीडियो में वो अकांक्षा पुरी के साथ नजर आ रहे हैं।

Bharat sir
Bharat sir

खेसारी लाल यादव का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वो पंजाबी एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी के साथ अपने नए गाने ‘लटक जइबा’ को लेकर चर्चा में हैं। गाने के अलावा, दोनों ने हाल ही में अपने वीडियो के साथ इंस्टाग्राम यूजर्स का ध्यान भी खींचा है।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur

वीडियो हुआ वायरल खेसारी और आकांक्षा का लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है जिसमें वे जिम में साथ में वर्कआउट करते नजर आ रहे हैं। वीडियो को पंजाबी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और इसे कैप्शन दिया है, ‘हमारे स्टाइल का लटक जइबा’। लोगों ने किया ट्रोल इंटरनेट पर वीडियो वायरल होते ही लोगों ने कमेंट सेक्शन में इसकी बाढ़ ला दी।

हालांकि, ज्यादातर सोशल मीडिया यूजर्स ने इस तरह का वर्कआउट वीडियो शेयर करने के लिए दोनों को की, जबकि कुछ ने दोनों ऐक्टर्स की तारीफ भी की। एक यूजर ने लिखा, ‘हे प्रभु प्रेमानंद, जियो खेसारी भैया।’ दूसरे ने लिखा, ‘मुझे तो अलग ही फीलिंग आ रही है।’ तीसरे यूजर ने कमेंट किया, ‘क्या जिम करने का स्टाइल है भैया।

- Advertisment -
Bharat Lal
Bharat Lal

Most Popular