Thursday, April 3, 2025
No menu items!
Homeन्यूज़-रू-ब-रूगुजरात से अपह्त किशोरी बिहिया से बरामद, आरोपित गिरफ्तार

गुजरात से अपह्त किशोरी बिहिया से बरामद, आरोपित गिरफ्तार

आरा / बिहिया: Kidnapped girl from Gujarat गुजरात से अपहरण की गयी 16 वर्षीय किशोरी को गुजरात पुलिस ने बिहिया पुलिस के सहयोग से बिहिया नगर के साहेब टोला से शुक्रवार को बरामद कर लिया। पुलिस ने छापेमारी के दौरान अपहरण के आरोपित बक्सर जिला के ब्रह्मपुर थाना अंतर्गत बड़की नैनीजोर निवासी श्रीकांत यादव के पुत्र कृष्णा यादव को भी गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार किशोरी व युवक दोनों हीं ब्रह्म्पुर थाना क्षेत्र के नैनीजोर ओपी अंतर्गत बड़ी नैनीजोर गांव के रहने वाले हैं तथा दोनों का हीं परिवार गुजरात में रहता है। पुलिस के अनुसार गत् 16 जुलाई को किशोरी जब ट्यूशन जा रही थी उसकी दौरान नशा सुंघाकर उसका अपहरण कर लिया गया. हालांकि मामले में प्रेम प्रसंग की भी बातें कही जा रही है ।

BK

मामले को लेकर परिजनों द्वारा गुजरात के हलौल थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. किशोरी का अपहरण करने के बाद युवक उसे लेकर बिहिया नगर स्थित साहेब टोला में एक किराये के घर में रखा हुआ था। Kidnapped girl from Gujarat वहीं गुजरात पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर बिहिया पहुंची और छापेमारी कर किशोरी को बरामद करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया और दोनों को अपने साथ गुजरात ले गयी।

Mathematics Coching shahpur
Mathematics Coching shahpur
- Advertisment -
शाहपुर यज्ञ समिति
शाहपुर यज्ञ समिति

Most Popular